भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हुए रोमांचक टी-20 के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार शाम को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को एक रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मात दी। इस मैच में बॉलरों की जमकर धुनाई हुई और बल्लेबाजों के खूब रन बनाए। मैच के दौरान दोनों ही ओर से कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 480 रन बने। कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया। एविन लुुइस के शानदार शतक की बदौलत टीम ने 246 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रोहित शर्मा और केएल राहुल की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंची, लेकिन 1 रन से मैच हार गई। आखिरी बॉल पर टीम इंडिया को 2 रनों की दरकार थी। क्रीज पर धोनी मौजूद थे, लेकिन वो आखिरी बॉल पर आउट हो गए। मैच के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं:

(केएल राहुल ने अपने वनडे, टेस्ट और टी-20 में लगाए आखिरी तीन छक्का मार पूरा किए)

(राहुल में कुछ खास बात है। सिर्फ 20 अंतरराष्ट्रीय पारियां और तीनों ही फॉर्मेटों में शतक)

(यूएस में टी-20 का शानदार खेल, दोनों ही टीमों का अच्छा प्रदर्शन, केएल राहुल की लाजवाब बल्लेबाजी)

(यूएस में हुआ एक यादगार मैच, मियामी में बने 480 रन)

(रवि शास्त्री: आखिरी में धोनी की बायोपिक की असली विनर है)

(वेस्टइंडियन बल्लेबाजों के लिए नया सिंगल बाउंड्री है)

(अब ब्रावो का चैंपियन सॉन्ग नहीं सुनुगीं)

(चंड़ीगढ़ में प्रतिक्रियाएं)

(एविन लुइस और राहलु की शानदार पारियां, दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया)

(केएल राहुल, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बाद तीनों फॉर्मेट में सैंचुरी लगाने वाले भारतीय)

(क्रिकेट का शानदार मैच, फ्लोरिडा फायरवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड)

(टी-20 मैच में वनडे मैच की स्कोरलाइन)