IND vs WI 2016 : दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज ने एक नए खिलाड़ी को शामिल किया

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 2016 अंडर-19 विश्व कप में टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले अल्जारी जोसफ को टीम में शामिल किया है। अल्जारी ने कैरीबियाई टीम के लिए बांग्लादेश में संपन्न अंडर-19 विश्व कप में 13 विकेट लिए थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 30 जुलाई से जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जो उनकी टीम के अंडर-19 विश्व चैंपियन बनने की प्रमुख वजहों में से एक थी। अल्जारी का टीम में चयन वेस्टइंडीज के लिए बड़ा लाभ साबित हो सकता है। वेस्टइंडीज चयन पैनल के चेयरमैन कोर्टनी ब्राउनी ने 19 वर्षीय गेंदबाज की जमकर तारीफ की और विश्वास जताया कि वह महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के मार्गदर्शन में परिपक्व होंगे। ब्राउनी ने कहा, 'हमारा मानना है कि अंडर-19 विश्व कप में टीम के गेंदबाजी का आक्रमण संभालने वाले अल्जारी को पेशेवर मार्गदर्शन की सुविधा देने की जरुरत है। उन्हें गार्नर के मार्गदर्शन में अच्छी बातें जानने को मिलेगी।' ब्राउनी ने टीम को शेष सीरीज के लिए शुभकामना दी और उम्मीद जताई कि अल्जारी का चयन टीम की सफलता के काम आए। वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में शर्मनाक शिकस्त झेलना पड़ी और अब उसकी नजरें दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबरी पर गढ़ी हुई हैं। ब्राउनी के हवाले से कहा, 'चुंकि हम अपनी टेस्ट टीम विकसित कर रहे हैं, ऐसे में अल्जारी के चयन को सकारात्मक पहलू मान रहे हैं। हम टीम को शेष सीरीज में सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।' दूसरे टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, देवेन्द्र बिशु, जेर्मेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, राजिन्द्र चंद्रिका, रोस्टन चेस, मिगुएल कमिंस, शेन डॉरिच, शेनन गेब्रियल, अल्जारी जोसफ, लिओन जॉनसन, मार्लोन सैमुअल्स।