अमित मिश्रा ने भारतीय टीम में अपनी जिम्मेदारी का राज खोला

भारत के लेग-स्पिनर अमित मिश्रा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने भले ही टेस्ट में कुल तीन विकेट लिए हो, लेकिन उनका प्रमुख काम विंडीज बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का ही था। भारतीय ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सात विकेट लेकर भारत को मेजबान टीम पर विशाल जीत दिलाई। मिश्रा के हवाले से हिंदू ने कहा, 'हमें लगातार अच्छी गेंदबाजी करने का प्रयास करना है और मैं ऐसा ही करने की कोशिशों में जुटा हुआ हूं।' मिश्रा ने टीम में अपनी भूमिका समझाते हुए अगले टेस्ट में ज्यादा विकेट लेने की उम्मीद भी जताई। उन्होंने कहा, 'मेरा काम एक छोर से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों पर दबाव बनाना है ताकि दूसरे छोर से अन्य गेंदबाज विकेट ले सके। उम्मीद करता हूं कि अगले टेस्ट में ज्यादा विकेट ले सकूं। मैं अपने कप्तान और कोच के भरोसे पर खरा उतरना चाहता हूं।' मिश्रा ने पहले टेस्ट में अर्धशतक भी जमाया था और भारत की जीत का श्रेय उन्होंने टीम को दिया। मिश्रा के मुताबिक अश्विन के साथ उनकी साझेदारी बहुत अहम थी क्योंकि भारत तभी 550 के स्कोर को पार कर पाया। उन्होंने कहा, 'अश्विन के साथ बल्लेबाजी करते समय हमने शतकीय साझेदारी की और 550 प्लस स्कोर बनाया। इससे वेस्टइंडीज पर दबाव बढ़ गया। जैसा मैंने कहा कि यह जीत एक खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम प्रयास से मिली और मैं अपने प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हूं।' लेगस्पिनर अपनी टीम के गेंदबाजी योजना से काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि आक्रामक क्रिकेट खेलने से पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में काफी आसानी हुई। मिश्रा ने कहा, 'यह योजना काफी सफल रही।। जब आप हमलेवार क्रिकेट खेलते हो तो आप आक्रामक रहने की कोशिश करते हो और अपनी मानसिकता बदलते हो। हम हमेशा विकेट लेने के बारे में सोचते रहे और ड्रेसिंग रूम में इस बारे में बहुत बातें भी की।' भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शनिवार से जमैका के सबीना पार्क में शुरू होगा। भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।