यह एक ऐसी सीरीज है, जिसमें 30 वर्षीय शिखर धवन पर कुछ ज्यादा ही दबाव होगा। उन्हें टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री का अच्छा साथ मिला, लेकिन वो टीम हमेशा ही उम्मीदों पर खरा नहीं उतार सके और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। अब टीम के कोच अनिल कुंबले है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि शिखर अपने बल्ले से क्या कर पाते है, निश्चित ही धवन का टेस्ट करियर इस समय ढलान पर है। उन्होंने अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाया और टीम के कप्तान विराट कोहली को उनपर पूरा भरोसा भी है, लेकिन फिर भी टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है, क्योंकि टीम में लोकेश राहुल भी शामिल है।
अथवा
लोकेश राहुल
किस्मत इस समय 24 वर्षीय लोकेश राहुल के साथ है। अब तक खेले 5 टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उनके नाम अब तक 2 शतक भी दर्ज है और उन्होंने अपने आप को एक टेस्ट बल्लेबाज़ के रूप में साबित किया। हालांकि इस साल उनका आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा और उसी के बदौलत उन्होंने इंडिया के वनडे में डैब्यू किया और अपने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया। उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रुप में साबित किया है और आने वाले समय में वो टीम के ओपनर भी बनेंगे। वो भी टीम के ओपनर के प्रबल दावेदार है।