एंटीगुआ में वेस्टइंडीज पर एक पारी और 92 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान से बाहर लोकप्रिय खेल FIFA खेलकर समय बिताया। भारत ने पहला टेस्ट चार दिन के भीतर खत्म कर दिया था। कप्तान विराट कोहली का दोहरा शतक तथा रविचंद्रन अश्विन के दोहरे प्रदर्शन से भारत ने एशिया के बाहर सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की थी। जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में टेस्ट मैच जीता, उससे उलट फीफा में खिलाड़ियों के बीच कड़ी स्पर्धा हुई। भारतीय टीम इस समय चार मैच की टेस्ट सीरीज के लिए कैरीबियाई उपमहाद्वीप में है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने के करीब है।
सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने समुद्र के किनारे वॉलीबॉल खेलकर अच्छा समय बिताया था। टेस्ट सीरीज से पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को बाहर बैठे योग सत्र करते भी पाया गया। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का ध्यान रखने के लिए सभी मुमकिन सुविधाएं देने की पूरी कोशिश की। बोर्ड ने 17 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ भी वेस्टइंडीज भेजा ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बीसीसीआई का मानना है कि आज कल बड़ा सपोर्ट स्टाफ चलन में है और सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टीमें ऐसा कर रही हैं। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया था, 'इन दिनों बड़ा सपोर्ट स्टाफ फैशन में है, सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टीमें ऐसा कर रही हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई से जमैका के सबीना पार्क में शुरू होगा।