भारतीय क्रिकेटरों ने मियामी हीट के खिलाड़ियों से की मुलाकात

भारतीय टीम फ़िलहाल दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए यूएसए में है। टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम अब फ्लोरिडा में खेले जाने वाली टी20 सीरीज में भी जीत हासिल करना चाहेगी। अमेरिका में होने का फायदा वैसे भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उठाया। खिलाड़ी एयरलाइन्स एरीना पहुंचे और वहाँ बास्केटबॉल टीम 'मियामी हीट' के नामी खिलाड़ियों - टाइलर जॉनसन और ब्रिआन्टे वेबर से मुलाकात की। इसके अलावा खिलाड़ियों ने मियामी हीट के म्यूजियम और लॉकर रूम की भी सैर की। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने कहा कि वहां जाने को लेकर वो काफी उत्साहित थे। अश्विन ने कहा," मैं स्कूल के दिनों में बास्केटबॉल खेलता था, इसीलिए मैं काफी ज्यादा उत्साहित थे। साथ ही सालों बाद मैंने एक बार फिर बास्केटबॉल में हाथ आज़माया। मैं जॉनसन और वेबर का शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने हमें पूरी जगह की सैर करवाई।" भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी वहां की सुविधाओं को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने वहां की तकनिकी चीज़ों की भी तारीफ़ की। जहाँ एक तरफ धवन, भुवी और अश्विन ने मियामी हीट के खिलाड़ियों से मुलाकात की, वहीँ बाकी खिलाड़ी या तो होटल में आराम फरमा रहे थे या फिर शॉपिंग का मज़ा ले रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह भी फ्लोरिडा पहुँच चुके हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दोनों टी20 27 और 28 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के साथ इस टी20 सीरीज की सहमती दी और इसी वजह से भारत के वेस्टइंडीज दौरे के बाद ये मैच खेले जा रहे हैं। जहाँ टेस्ट सीरीज में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2-0 से जीत हासिल की, वहीँ इस टी20 सीरीज के लिए भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम में शामिल हो चुके हैं।