IND vs WI 2016 : सौरव गांगुली ने निकाली विराट कोहली की रणनीति में खामियां

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली की रणनीति में खामियां निकाली हैं। गांगुली का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न ड्रॉ टेस्ट में अमित मिश्रा से पहले रविचंद्रन अश्विन को मौका देना चाहिए था। चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारत ने लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे के शतकों की मदद से 9 विकेट पर 500 रन बनाकर पारी घोषित की थी। 304 रन की बढ़त हासिल करने के बाद मेहमान टीम टेस्ट मैच जीतने की तैयारी कर रही थी। उसने चौथे दिन की समाप्ति तक विंडीज के 48 रन पर 4 विकेट गिरा दिए। मगर फिर रॉस्टन चेज ने नाबाद 137 शतक जमाकर मैच ड्रॉ करा दिया। एंटीगुआ में हुए पहले टेस्ट में कोहली की सेना ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी और वह दूसरा टेस्ट भी जीतने के करीब थी। मगर भारतीय गेंदबाजों के साधारण प्रदर्शन और बारिश की मार के कारण मैच अनिर्णित रहा। जेर्मेन ब्लैकवुड, डॉरिच और जेसन होल्डर ने भी उम्दा पारियां खेली। सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि विराट कोहली को उमेश यादव को आक्रामक गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से कोहली को उमेश का अच्छे से इस्तेमाल करने की जरुरत थी। मेरे ख्याल से वह बहुत अच्छा गेंदबाज है। उसने सिर्फ 12 ओवर ही किए। मुझे पता है कि जब आप पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे होते हो तो एक से कम ही गेंदबाजी कराना पड़ती है। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि विराट को उमेश का इस्तेमाल एक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में करना चाहिए। उमेश में काफी काबिलियत है। मगर सभी ने जैसा कहा भारतीयों से अधिक आपको ब्लैकवुड, चेज, डॉरिच और होल्डर को श्रेय देना चाहिए। विंडीज बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।' 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' ने हालांकि वेस्टइंडीज द्वारा सीरीज में उलटफेर करने की किसी भी प्रकार की संभावना से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'भारत यह सीरीज जीतेगा। टीम अच्छी है। मुझे नहीं लगता कि वेस्टइंडीज 20 विकेट ले पाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट 9 अगस्त से ग्रोस आइलेट में शुरू होगा और गांगुली का मानना है कि टीम में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम में किसी प्रकार के बदलाव की जरुरत नहीं है। तीसरे टेस्ट में यही टीम खेलकर परिणाम हासिल कर सकती है। कोहली को अपने गेंदबाजों का थोड़े अच्छे से इस्तेमाल करना होगा। अश्विन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं जबकि मिश्रा थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे हैं। तेज गेंदबाज भी अच्छी लय में हैं। कोहली को उमेश को एक आक्रामक गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करने की जरुरत है।'