3-0 से सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट कल से क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में शुरू होने वाला है। भारत ने इस सीरीज में अभी तक 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और उनका लक्ष्य इसे 3-0 से जीतने का होगा। श्रीलंका ने कल ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया और इस कारण से भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुँच गई थी। अगर भारत को अपनी नंबर 1 की स्थिति को बरक़रार रखना है तो उन्हें चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। एंटीगुआ में खेला गया सीरीज का पहला मैच भारत ने आसानी एक पारी और 92 रनों से जीता था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उस मैच में दोहरा शतक लगाया था और उनके अलावा रविचन्द्रन अश्विन ने शतक लगाने के साथ-साथ टेस्ट में 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरा जमैका टेस्ट वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करके बचाया था। हालाँकि भारत की तरफ से केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाया था। इसके अलावा अश्विन ने टेस्ट में फिर से 6 विकेट लिए। तीसरे सेंट लूसिया टेस्ट में बारिश के बावजूद भारत ने आखिरी दिन वेस्टइंडीज को 237 रनों से बुरी तरह हराया। रविचन्द्रन अश्विन ने एक और शतक लगाकर टीम को पहली पारी में संभाला, उनके साथ विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने भी शतक लगाया था। दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छी पारी खेली। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। आखिरी टेस्ट में भारत को अपने सलामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की होगी। बल्लेबाजी में केएल राहुल, शिखर धवन, कोहली, रहाणे से बढ़िया बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। अब देखना है कि आखिरी टेस्ट में कोहली रोहित शर्मा को मौका देते हैं या फिर मुरली विजय/चेतेश्वर पुजारा को फिर से टीम में शामिल किया जाएगा। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के अलावा इशांत और शमी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार रविचन्द्रन अश्विन एक बार फिर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस करना चाहेंगे। वेस्टइंडीज की टीम इस टेस्ट में जीत हासिल कर कुछ इज्जत कमाना चाह रही होगी। उन्हें अपने सलामी बल्लेबाजों से बढ़िया शुरुआत की उम्मीद होगी। इसके अलावा गेंदबाजों को भी भारतीय टीम को सस्ते में निपटाने के ऊपर ध्यान देना होगा। खराब शुरुआत के बाद भी भारतीय टीम ने कई बार वापसी की है और सी चीज़ को वेस्टइंडीज इस टेस्ट में सुधारना चाहेगी। हालाँकि इस टेस्ट में बारिश की सम्भावना है लेकिन पिच क्यूरेटर ने कहा कि मैच में पिच बल्लेबाजों को मदद देगी और अगर गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की तो उन्हें विकेट भी मिलेगा। रोनाल्ड फारिया ने कहा कि मैं ऐसी पिच नहीं तैयार करूंगा जहाँ पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो जाए।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now