जैसा सोचा था उससे काफी बेहतर पाया: अनिल कुंबले

वेस्ट इंडीज़ दौरे पर गई भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी थी जिसके पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए और भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना चुका था। इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल कर ली, लेकिन मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत के हाथ से नंबर-1 की कुर्सी खिसक गई और अब टेस्ट की नंबर-1 टीम पाकिस्तान बन गई है। टेस्ट सीरीज ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के साथ फ्लोरिडा में दो टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है जो 27 और 28 अगस्त को खेली जाएगी। फ्लोरिडा में पहली बार खेले जा रहे इस टी20 सीरीज़ में भारत और वेस्टइंडीज़ आमने सामने होंगे जिसको देखने के लिए दर्शकों का हुजूम लगेगा और दर्शक इसका पूरा लुत्फ़ भी उठाएंगे। इस सीरीज का जहां एक तरफ़ लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए पूरी जी जान लगा रही हैं। भारतीय टीम फ्लोरिडा पहुँच चुकी है और उसने तय किये गए मैदानों पर अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है। कप्तान धोनी भी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय टीम के साथ फ्लोरिडा में शामिल हो चुके हैं। भारतीय टीम में फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क मैदान पर पहली बार अभ्यास करने उतरी जिसमें सबसे आगे रहे टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली। कोहली के बाद और भी खिलाड़ी मैदान में अभ्यास करने उतरे और उनके साथ भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले भी मैदान में खिलाड़ियों को सहयोग देते नज़र आये। मैदान में कदम रखते ही खिलाड़ियों के साथ कोच कुंबले भी बेहद खुश नज़र आये जिसकी वजह थी मैदान में किये गए बेहतरीन इंतज़ाम। “मैंने इतने अच्छे इंतज़ाम की उम्मीद नहीं की थी वो इसलिए क्योंकि ये सीरीज यूएस में हो रही है जहां क्रिकेट ना के बराबर होता है। मैंने पहले फ्लोरिडा और इस मैदान के बारे में सिर्फ सुना था पर जब यहां के इंतज़ाम को देखने के बाद मैं बहुत खुश हूँ और काफी प्रभावित भी हुआ हूँ। मैं पहली बार इस मैदान पर उतरा हूँ और और यहां की विकेट काफी बेहतरीन है जो कि एक टी20 के लिहाज़ से होनी चाहिए। विकेट के साथ साथ आउटफील्ड और अभ्यास पिच भी काफी अच्छी है जिसने मुझे प्रभावित किया है इसलिए मैं पूरी तरह से इस इंतज़ाम से खुश हूँ”: अनिल कुंबले इसमें कोई शक नहीं कि फ्लोरिडा में होने वाली ये सीरीज बेहद ही रोमांचक होने वाली और और दर्शकों को इसमें काफी कुछ देखने को मिलेगा साथ ही साथ यूएस में इससे क्रिकेट को बढ़ावा भी मिलेगा।