वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर-नवंबर में दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आएगी और इसका पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। दौरे की शुरुआत 4 अक्टूबर से राजकोट में होने वाले पहले टेस्ट के साथ होगी और दौरे का अंत 11 नवंबर को चेन्नई में होने वाले टी20 सीरीज के आखिरी मैच के साथ होगा।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 से 8 अक्टूबर से राजकोट और दूसरा टेस्ट 12 से 16 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत में पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी।
पहला एकदिवसीय 21 अक्टूबर को गुवाहाटी, दूसरा एकदिवसीय 24 अक्टूबर को इंदौर, तीसरा एकदिवसीय 27 अक्टूबर को पुणे, चौथा एकदिवसीय 29 अक्टूबर को मुंबई और पांचवां एकदिवसीय 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर को कोलकाता में होगी। दूसरा टी20 कानपुर या लखनऊ में 6 नवंबर और तीसरा टी20 चेन्नई में 11 नवंबर को खेला जाएगा।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले भारत में टेस्ट सीरीज खेलने 2013 में आई थी और वह सचिन तेंदुलकर की आखिरी टेस्ट सीरीज थी। भारत ने वह सीरीज 2-0 से जीती थी। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम 2014 में एकदिवसीय सीरीज खेलने भारत आई थी, जहाँ मेजबानों ने मेहमानों को 2-1 से हराया था।
भारतीय टीम फ़िलहाल इंग्लैंड के दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और इसके बाद वेस्टइंडीज के भारत दौरे से पहले टीम सितम्बर में यूएई में होने वाले एशिया कप में भी हिस्सा लेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम चार टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।
वेस्टइंडीज के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम:
पहला टेस्ट: 4-8 अक्टूबर, राजकोट
दूसरा टेस्ट: 12-16 अक्टूबर, हैदराबाद
पहला वनडे: 21 अक्टूबर, गुवाहाटी
दूसरा वनडे: 24 अक्टूबर, इंदौर
तीसरा वनडे: 27 अक्टूबर, पुणे
चौथा वनडे: 29 अक्टूबर, मुंबई
पांचवां वनडे: 1 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
पहला टी20: 4 नवंबर, कोलकाता
दूसरा टी20: 6 नवंबर, कानपुर/लखनऊ
तीसरा टी20: 11 नवंबर, चेन्नई