शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया। हालांकि उनका डेब्यू मुकाबला उतना यादगार नहीं रहा है और अपने दूसरे ही ओवर में उन्हें चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैदान से बाहर जाने से पहले शार्दुल ने 1.4 ओवरों में 9 रन दिए।
रिपोर्ट के अनुसार शार्दुल ठाकुर को एक बार फिर ग्रोइन मे दिक्कत आई है, जिसके कारण उन्हें एशिया कप से भी हटना पड़ा था। दुबई में ठाकुर को हांगकांग के खिलाफ हुए मैच के दौरान ग्रोइन में दिक्कत आई थी और उस मैच में वो सिर्फ 4 ओवर ही डाल पाए थे।
आज भी वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद डालते ही शार्दुल दिक्कत में नजर आए, जिसके बाद टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को मैदान में आन पड़ा। थोड़ी बातचीत के बाद ठाकुर मैदान से चले गए और रविचंद्रन अश्विन ने उनका ओवर पूरा किया।
टीम मैनेजमेंट द्वारा शार्दुल ठाकुर की चोट को लेकर जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया, "शार्दुल ठाकुर को स्कैन के लिए भेजा गया है। वो आज मैदान में उतरेंगे। वो इस टेस्ट में आगे हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इस बात को लेकर जानकारी उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही लिया जा सकेगा।"
शार्दुल ठाकुर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 294वें खिलाड़ी है। उन्हें इस मैच में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है, जिन्हें उनके वर्कलोड को देखते हुए आराम दिया गया है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट इस बात की उम्मीद करेगा कि शार्दुल ठाकुर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हो और वो टेस्ट मैच में हिस्सा ले पाए। ठाकुर की गैरमौजूदगी में पूरी जिम्मेदारी उमेश यादव के ऊपर आ रखी है, जिन्होंने अभी तक निराश नहीं किया है। भारतीय टीम इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं और दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।