भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को होने वाला दूसरा टी20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम से बड़ौदा शिफ्ट किया जा सकता है। टिकटों के विवाद को लेकर इस मैच को बड़ौदा शिफ्ट किया जा सकता है।
बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक स्टेडियम की कुल क्षमता का 90 प्रतिशत टिकट पब्लिक सेल के लिए रखा जाना चाहिए, सिर्फ 10 प्रतिशत टिकट पर ही राज्य के क्रिकेट बोर्ड का अधिकार होगा। इंदौर स्टेडियम की कुल क्षमता 27, 000 है, ऐसे में सिर्फ 2700 टिकट सिर्फ मध्य प्रदेश क्रिकेट बोर्ड के पास बचेंगे। वहीं बीसीसीआई भी अपने स्पॉन्सर्स, टीम, बीसीसीआई के सदस्यों और सब कमेटी के लिए टिकट मांग रही है।
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री मिलिंद का कहना है कि हम बीसीसीआई की इस मांग को नहीं स्वीकार कर सकते हैं। पवेलियन गैलरी के लिए हमारे पास केवल 7 हजार ही टिकट हैं और इसमें से सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सा ही हमें मिलेगा। इसके बाद हमारे पास 700 टिकट ही बचेंगे और उसमें से भी अगर हम आधा बीसीसीआई को दे देते हैं तो हमारे पास सिर्फ 350 टिकट ही बचेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस स्थिति में मैच का आयोजन नहीं करा पाएंगे। हमारा स्टेडियम छोटा है और पवेलियन गैलरी भी छोटी है। अगर हम बीसीसीआई को सारे पास दे देंगे तो हम अपने स्पॉन्सर्स और शेयर धारकों को क्या देंगे।
इन्हीं सब विवादों की वजह से मैच का आयोजन अब बड़ौदा में कराया जा सकता है। हाल ही में वेस्टइंडीज ने वहां पर अभ्यास मैच भी खेला है और वहां पर मिल रही सुविधाओं से खुश हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दूसरे वनडे मैच का आयोजन अब इंदौर की बजाय बड़ौदा में होगा। हालांकि अभी तक इस पर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। देखना है कि अंतिम फैसला क्या होता है।