IND v WI 2016: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बने कई शानदार रिकॉर्ड्स

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत वेस्टइंडीज के स्कोर से 70 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी है। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और रविचंद्रन अश्विन की शानदार बॉलिंग की बदौलत वेस्टइंडीज टीम 196 रन पर ढेर हो गई। अश्विन ने 18वीं बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। भारत ने बैटिंग करते हुए सधी हुई शुरुआत की, शिखर धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। धवन 27 रन बनाकर आउट हुए, दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। के एल राहुल 75 औऱ चेतेश्वर पुजारा 18 रन पर बैटिंग कर रह हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने पर बने रिकॉर्ड्स, आंकड़ों पर एक नजर: 1- पिछली 10 पारियों में पहला मौका था, जब भारतीय ओपनरों ने वेस्टइंडीज में 50 से ज्यादा की पार्टनरशिप की। 2- अश्विन से पहले चंद्रशेखर और अनिल कुंबले ने लगातार 4 टेस्ट मैचों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। 3- डैरेन ब्रावो भारत के खिलाफ नंबर 3 पर गोल्डन डक होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अल्विन काली चरण और रामनरेश सरवन के नाम था। 4- अश्विन के द्वारा लिए गए 52/5 किसी भी स्पिनर द्वारा इस मैदान पर किया गया चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। 5- विराट कोहली ने लगातार 5 टॉस जीते हैं। लेकिन वो टॉस जीतने के रिकॉर्ड से 1 नंबर पीछे रह गए। 6- रविचंद्रन अश्विन मार्लन सैमुअल्स को 11 पारियों में 6 बार अपना शिकार बना चुके हैं। एड कोवन ऐसे बल्लेबाज हैं,जिनको अश्विन ने सबसे ज्यादा 7 बार आउट किया है। 9- इस मैच से पहले 9 पारियों में भारतीय ओपनर्स सिर्फ 7.88 की एवरेज से रन जोड़ पाए थे। 10- पिछली 7 पारियों में डैरेन ब्रावो की घर में औसत 10 की रही है। 29.34- वेस्टइंडीज द्वारा पहली पारी में बल्ले से बनाए गए 184 रनों में से 54 रन छक्कों की मदद से आए, जोकि 150 से ज्यादा के स्कोर में सबसे ज्यादा % छक्कों की औसत है। 34- अश्विन ने 34 टेस्ट मैचों में 18 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। सिर्फ सिडनी बार्न्स(24) औऱ वकार यूनिस(31) ही अश्विन से आगे हैं। 47- ब्लेकवुड ने 47 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच में लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। 52.3- टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज द्वारा सबसे छोटी टेस्ट पारी है। 75*- केएल राहुल द्वारा बनाए गए नाबाद 75 रन किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा उसकी वेस्टइंडीज में पहली पारी के दौरान बनाया गया तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। 87- शिखर और राहुल द्वारा की गई पार्टनरशिप वेस्टइंडीज में भारतीय ओपनरों द्वारा की गई 6वीं सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। 2006- अश्विन से पहले, हरभजन सिंह आखिरी भारतीय बॉलर ने जिन्होंने एशिया से बाहर टेस्ट सीरीज में 2 या उससे ज्यादा 5 विकेट हॉल लिए।

Edited by Staff Editor