IND vs WI 2016: दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के दिलचस्प आंकड़े

मैच के चौथे दिन जब भारतीय टीम मैदान में उतरी, तो उसके सामने वेस्ट इंडीज बल्लेबाजों की चुनौती तो थी ही, लेकिन उसके साथ ही उन्हें बारिश के साथ भी लड़ना था, जोकि मैच के तीसरे दिन से खलल डाल रही है। पहली पारी में 304 रनों की बढ़त लेने के बाद, जब विराट कोहली ने पारी घोषित की, तो सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया आसानी से यह मैच जीत जाएगी। मैच के चौथे दिन टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और विरोधी टीम के ओपनर राजेंद्र चंद्रिका को अपने दूसरे ही ओवर में आउट कर दिया। हालांकि खराब मौसम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का मूड जरूर खराब कर दिया। बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ, तो मोहम्मद शामी अपनी तेज़ गेंदों से आँधी लेकर आए और मार्लन सैमुअल्स और डैरेन ब्रावो को विकेट लंच से ठीक पहले चटका दिया, उन्हें अच्छा साथ मिला लेग स्पिनर अमित मिश्रा का जिन्होंने फॉर्म में चल रहे ओपनर क्रेग ब्रैथवेट को आउट किया। लेकिन चौथे दिन बारिश के चलते दूसरे और तीसरे सत्र का खेल नहीं हो पाया। चौथे दिन के बाद वेस्ट इंडीज टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर भारत से 256 रन पीछे है और उसके पास सिर्फ 6 विकेट शेष हैं। आइये नजर डालते है, दिन के कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर। 0- डैरेन ब्रावो की अपने घरेलू मैदान में खेलते हुए, सबसे खराब औसत है, उन्होंने किंगस्टन में खेली 8 पारियों में 14.50 की मामूली औसत से सिर्फ 116 रन ही बनाए है और इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन ही है। 3- जमैका में खेले पिछली 4 टेस्ट पारियों में मार्लन सैमुअल्स 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2014 में खेली गई सीरीज में दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए, तो इस टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 37 रन बनाए और दूसरी पारी में वो अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। 5- राजेंद्र चंद्रिका ने अब तक खेली 10 पारियों में वो 5 पारियों में 10 रन के अंदर आउट हुए है इस पारी में भी उन्होंने सिर्फ 1 रन ही बनाए। 14- चंद्रिका की टेस्ट मैच में मौजूदा औसत इस समय 14 की है, जोकि किसी भी वेस्ट इंडीज ओपनर की टेस्ट में सबसे खराब हैं। 28- क्रेग ब्रैथवेट ने जमैका में खेली पिछली 4 टेस्ट पारियों में सिर्फ 28 रन ही बनाए है।