अजिंक्य रहाणे ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। विदेशी परिस्थितियों में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले रहाणे ने बल्लेबाज़ी के दौरान कई गलतियां की जो आम तौर पर उनके स्तर के बल्लेबाज़ से हम अपेक्षा नहीं करते। उन्होंने अक्सर गलत शॉट्स खेलकर अपना विकेट गंवाया। आंकड़ों की बात करें तो अपने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में, रहाणे ने 25.70 की औसत से 257 रन बनाए। उन पर टीम इंडिया के मध्य क्रम को मज़बूती प्रदान करने की ज़िम्मेदारी थी लेकिन उनका लचर प्रदर्शन टीम की शर्मनाक हार का कारण बना। ऐसे में, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को रहाणे की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम में शामिल करना चाहिए। फिलहाल रहाणे को घरेलू क्रिकेट खेलकर दोबारा फॉर्म में आने की कोशिश करनी चाहिए। लेखक: अमेय वैद्य अनुवादक: आशीष कुमार