पहले दिन के 302/4 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने पहले एंटीगुआ टेस्ट के दूसरे दिन 566/8 के स्कोर पर पारी घोषित की। विराट कोहली ने अपना पहला दोहरा शतक, वहीँ रविचन्द्रन अश्विन ने अपना तीसरा शतक पूरा किया। बल्लेबाजी के लिए अश्विन को छठे नंबर पर भेजा गया था और उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई। पांचवें विकेट के लिए कोहली ने अश्विन के साथ 168 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। भारत के विशाल स्कोर के सामने वेस्टइंडीज को मोहम्मद शमी ने पहला झटका दे दिया है और आज बल्लेबाजों के ऊपर सबसे पहले फॉलोऑन बचाने का दबाव होगा। आइये नज़र डालते हैं पहले टेस्ट के दूसरे दिन बने कुछ रिकॉर्ड्स पर: # भारत से बाहर दोहरा शतक लागने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं विराट कोहली। इससे पहले सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 192 रन बनाये थे। # भारत ने वेस्टइंडीज में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे ज्यादा स्कोर भारत ने 2006 की सीरीज के दौरान ग्रोस आइलेट टेस्ट में बनाया था। कप्तान राहुल द्रविड़, मोहम्मद कैफ और वीरेंदर सहवाग के शतकों की बदौलत भारत ने उस टेस्ट में 588 रन बनाये थे। # भारतीय पारी के दौरान दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ एक बार बना था जब 2008 में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की खबर ली थी। #रविचन्द्रन अश्विन ने अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया और तीनों वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतक लगाने में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव की बराबरी की, वहीँ सहवाग और धोनी का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ा। #वेस्टइंडीज में अपनी पहली पारी में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने अश्विन। इससे पहले ये रिकॉर्ड पौली उमरीगर, ब्रिजेश पटेल और संजय मांजरेकर के नाम था। # सचिन तेंदुलकर, नवाब पटौदी, सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट क्रिकेट के दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने विराट कोहली। # 200 के स्कोर पर आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज बने विराट कोहली, इससे पहले वॉली हेमंड, मोहसिन खान, डेविड बून, स्टीव वॉ, ग्रेम स्मिथ और मुशफिकुर रहीम ये रिकॉर्ड बना चुके हैं। # 2013 के बाद पहली बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है, हैदराबाद में चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार ये कारनामा किया था। वहीँ अगर एशिया से बाहर की बात की बात की जाए तो इससे पहले 2006 में वासिम जफ़र ने वेस्टइंडीज में ही 212 रन बनाये थे। # 2011 में अपनी पहली सीरीज में कोहली ने यहाँ पांच पारियों में सिर्फ 76 रन बनाये थे, इस बार एक ही पारी में उन्होंने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। # अश्विन (113) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया, 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स में उन्होंने 124 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा 2011 में मुंबई में उन्होंने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 103 रन बनाये थे। #देवेन्द्र बिशू ने पहली पारी में 163 रन दिए, जो एक पारी में किसी भी कैरीबियाई गेंदबाज का भारत के खिलाफ अपने घर में सबसे ख़राब प्रदर्शन है। # कोहली ने अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया, इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 169 रन बनाये थे।