भारत vs वेस्टइंडीज 2018 प्रीव्यू: दूसरे टेस्ट का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

Enter caption

राजकोट टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव हैदराबाद है। सीरीज का अंतिम मुकाबला और क्लीन स्वीप करना टीम इंडिया का इरादा रहेगा। वेस्टइंडीज की टीम भी चाहेगी कि कुछ संघर्ष दिखाया जाए। पहले टेस्ट में उनके बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और तीन दिन में मैच गंवाने का मुख्य कारण भी यही है।

भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ ने पहले ही मुकाबले में शानदार शतक जमाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रविन्द्र जडेजा भी बेहतरीन फॉर्म दिखा रहे हैं। स्पिन विभाग में अश्विन के साथ जडेजा और कुलदीप यादव की तिकड़ी ने कमाल की गेंदबाजी कर मेहमान टीम को किसी भी तरह का कोई मौका नहीं दिया है।

हालांकि वेस्टइंडीज की टीम के लिए एक राहत की बात तेज गेंदबाज कीमार रोच का वापस आना होगा। दादी के निधन के कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था और वे राजकोट टेस्ट से बाहर हो गए थे। टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और घरेलू परिस्थितियों का लाभ भी उठा रहे हैं। मेजबान टीम की तुलना में मेहमान टीम उतनी मजबूत नजर नहीं आ रही। अभ्यास मैच की तरह मुख्य मैच में उनका प्रदर्शन नहीं दिखा।

हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच धीमी होती है और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने के पूरे आसार रहते हैं। टीम इंडिया के पास स्पिन तिकड़ी है। मेहमान टीम के पास बिशू विशेषज्ञ स्पिनर है। तेज गेंदबाजों में उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। जहां तक मौसम की बात की जाए, तो हैदराबाद में गर्मी ज्यादा रहती है तथा बारिश की सम्भावना भी बनी रहती है। मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास जीतने के अधिक अवसर रहते हैं। टीम इंडिया का पलड़ा यहां भारी नजर आ रहा है।

मैच का प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

Quick Links