भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय, मैच प्रीव्यू

भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज से अपने द्विपक्षीय सीरीज के अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा। यह दौरा भारतीय टीम के लिए एक ताज़ा अनुभव होगा। अनिल कुंबले के मुख्य कोच से इस्तीफ़े के बाद टीम इंडिया की यह पहली सीरीज होगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है, वहीँ कप्तान विराट कोहली भी गेंदबाजी में अपना हाथ आजमा रहे हैं। दोनों टीमों के आखिरी 5 मुकाबले: भारत: हार, जीत, जीत, हार, जीत वेस्टइंडीज: जीत, हार, हार, हार, जीत टीम इंडिया ने हाल ही में सम्पन्न आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शानदार खेल का नज़ारा दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रन की हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में समाप्त तीन मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज 1-1 से बराबर रही। मौसम: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम के खुशनुमा रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अनुमान के अनुसार बादल क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे और सूरज की रोशनी मैदान के ऊपर खिली रहेगी। पिच: वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद के मैदान की पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है, वहीँ तेज़ गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर भी अपना कहर बरपा सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होगा। टीमें: भारत की संभावित एकादश- शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज की संभावित एकादश- एविन लेविस, कीरन पॉवेल, शाई होप (विकेटकीपर), जोनाथन कार्टर, जेसन मोहम्मद, रोसटन चेस, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर (कप्तान), एश्ले नर्स, अल्ज़र्री जोसफ और मिग्यूल कमिंस

Edited by Staff Editor