राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 364/4 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से पहला टेस्ट खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 134 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 86 और कप्तान विराट कोहली ने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पृथ्वी शॉ टेस्ट खेलने वाले 293वें भारतीय खिलाड़ी बने। हालाँकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल पहले ही ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए, लेकिन इसके बाद पृथ्वी शॉ ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर टीम को संभाला और लंच तक भारत ने 25 ओवरों में 133/1 था। लंच के समय पृथ्वी शॉ 75 और पुजारा 56 रन बनाकर नाबाद थे।
लंच के बाद पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाकर इतिहास रचा और साथ ही दूसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ 206 रनों की साझेदारी निभाई। पुजारा अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं बना सके और अपने घरेलू मैदान पर 86 रन बनाकर आउट हुए। चाय से पहले पृथ्वी शॉ भी 134 रन बनाकर आउट हुए और भारत का स्कोर चाय के समय 51 ओवरों में 232/3 था। दूसरे सत्र में भारत ने 26 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये।
चाय के बाद कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली ने अपना एक और अर्धशतक पूरा किया और टीम को 350 के पार पहुंचाया, लेकिन रहाणे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 41 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे के आउट होने के बाद पहले दिन स्टंप्स तक कोहली ने ऋषभ पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 27 रन जोड़ लिए थे। विराट कोहली 72 और ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद थे। स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 89 ओवर में 364/4 था और तीसरे सत्र में 38 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर भारत ने 132 रन बनाये।
वेस्टइंडीज़ की तरफ से अभी तक शैनन गेब्रियल, देवेंद्र बिशू, रॉस्टन चेस और पहला मैच खेल रहे शर्मन लुइस (316वें खिलाड़ी) ने एक-एक विकेट लिया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 364/4 (पृथ्वी शॉ 134, चेतेश्वर पुजारा 86, विराट कोहली 72*)