भारत vs वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: पहले दिन के सभी आंकड़ों पर एक नज़र 

<p>

भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में आज से पहला टेस्ट शुरू हुआ और पहले दिन मेजबान टीम ने डेब्यू मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ (134) के बेहतरीन शतक और चेतेश्वर पुजारा (86) एवं कप्तान विराट कोहली (72*) के अर्धशतकों की मदद से 364/4 का स्कोर बनाया। अब देखना है कि क्या कल भारतीय पारी 500 का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं?

Ad

आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर:

# पृथ्वी शॉ (18 साल 329 दिन) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 293वें खिलाड़ी बने।

# पृथ्वी शॉ टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे युवा विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज बने। रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (16 साल 205 दिन) के नाम दर्ज़ है।

# पृथ्वी शॉ पहले ही टेस्ट में शतक लगाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज बने। साथ ही पृथ्वी डेब्यू टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक और अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। इसके अलावा पृथ्वी शॉ टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने और रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (17 साल 112 दिन) के नाम दर्ज़ है।

# पृथ्वी शॉ ने 99 गेंदों में शतक लगाया और डेब्यू टेस्ट में तीसरा सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड शिखर धवन (85 गेंद vs ऑस्ट्रेलिया, 2013) के नाम है और दूसरे स्थान पर ड्वेन स्मिथ (93 गेंद vs दक्षिण अफ्रीका, 2004) मौजूद हैं।

<p>

# पृथ्वी शॉ टेस्ट मैच का पहला गेंद खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने।

Ad

# पृथ्वी शॉ ने 134 रनों की पारी खेली और पहले टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी खेलने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया। पहले स्थान पर शिखर धवन (187) और दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (177) मौजूद हैं। पहले टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के टिप फॉस्टर (287) के नाम है।

# पृथ्वी शॉ प्रथम श्रेणी और टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ भारत के गुंडप्पा विश्वनाथ और ऑस्ट्रेलिया के डर्क वेल्हम के नाम दर्ज़ था।

# पृथ्वी शॉ ऐसे पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया।

# भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग करने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बने पृथ्वी शॉ। इस मामले में रिकॉर्ड विजय मेहरा (17 साल 265 दिन vs न्यूजीलैंड, 1955) के नाम है।

<p>

# विराट कोहली ने 20वां टेस्ट अर्धशतक लगाया और कप्तान के तौर पर यह टेस्ट में 50 या उससे ऊपर की उनकी 26वीं पारी है। इस मामले में कोहली ने सुनील गावस्कर (25) का रिकॉर्ड तोड़ा और उनसे आगे अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (29) मौजूद हैं।

Ad

# चेतेश्वर पुजारा ने 19वां टेस्ट अर्धशतक लगाया और राजकोट के घरेलू मैदान पर उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट में 50 या उससे ऊपर का स्कोर बनाया। इससे पहले 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा ने राजकोट में 124 रनों की पारी खेली थी।

# भारत ने पहले दिन 364 रन बनाये और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने इससे ज्यादा रन कभी नहीं बनाया था।

# शर्मन लुइस का डेब्यू और वेस्टइंडीज़ के लिए टेस्ट खेलने वाले 316वें खिलाड़ी बने।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications