राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। मेजबानों ने 649/9 के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की और जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज की हालत बेहद खराब हो चुकी थी और उनका स्कोर 94/6 था। पहली पारी में वेस्टइंडीज अभी भी 555 रन पीछे है और उनके लिए फॉलोऑन बचाना मुश्किल है।
पहले दिन के स्कोर 364/4 से आगे खेलते हुए भारत ने लंच तक 118 ओवर में 506/5 का स्कोर बना लिया था। विराट कोहली ने अपना 24वां शतक पूरा किया और पांचवें विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ 133 रनों की साझेदारी निभाई। ऋषभ पंत ने 84 गेंदों में 92 (8 चौके, 4 छक्के) की धुआंधार पारी खेली, लेकिन अपना शतक नहीं पूरा कर सके। लंच के समय विराट कोहली 120 और रविंद्र जडेजा 19 रन बनाकर नाबाद थे। पहले सत्र में भारत ने 29 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये।
लंच के बाद विराट कोहली 139 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जडेजा ने एक छोर संभाल कर रखा और उन्होंने अपने बेहतरीन शतकीय पारी की मदद से भारत को 600 के पार पहुंचाया। विराट कोहली के बाद अश्विन (7) और कुलदीप यादव (12) आउट हुए, लेकिन जडेजा ने राजकोट के अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और 132 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली। जडेजा ने नौवें विकेट के लिए उमेश यादव (22) के साथ 55 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई।
रविंद्र जडेजा के शतक के तुरंत बाद कोहली ने पारी घोषित की और उस समय भारत का स्कोर 149.5 ओवर में 649/9 था। लंच से चाय के बीच में भारत ने 31.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। वेस्टइंडीज़ की तरफ से देवेंद्र बिशू ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 217 रन दे डाले। शर्मन लुइस ने दो और शैनन गेब्रियल, रॉस्टन चेस और क्रेग ब्रैथवेट ने एक-एक विकेट लिया।
चाय के बाद वेस्टइंडीज की पारी शुरू हुई और स्टंप्स तक 29 ओवर में उन्होंने 94 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी गँवा दिए थे। वेस्टइंडीज को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा, जब कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (2) को मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद पांचवें ओवर में शमी ने किरन पॉवेल (1) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। 10वें ओवर में अश्विन ने शाई होप (10) को आउट किया और फिर 12वें ओवर में शिमरोन हेटमायर भी 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। 17वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने सुनील अम्ब्रिस (12) और 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने शेन डाउरिच (10) को आउट करके वेस्टइंडीज को पांचवां और छठा झटका दिया। स्टंप्स के समय रॉस्टन चेस और कीमो पॉल रन बनाकर नाबाद थे।
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में अभी भी 555 रन पीछे है और फॉलोऑन से बचने के लिए भी उन्हें 356 रनों की जरूरत है। अब देखना है कि कल मेहमान टीम की पहली पारी कितने रनों पर पर सिमटती है?
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 649/9 (विराट कोहली 139, पृथ्वी शॉ 134, रविंद्र जडेजा 100*, देवेंद्र बिशू 4/217)
वेस्टइंडीज: 94/6 (रॉस्टन चेस 27*, मोहम्मद शमी 2/11)