राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 649/9 के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की और जवाब में स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर 94/6 हो चुका था। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी पहली पारी में 555 रन पीछे है और साथ ही फॉलोऑन बचाना भी उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। पहले दिन पृथ्वी शॉ के शतक के बाद दूसरे दिन भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने शतक लगाया, वहीं ऋषभ पंत ने 92 रनों की धुआंधार पारी खेली।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर:
# भारत (649/9) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड 644/7 (कानपुर, 1979) का था।
# विराट कोहली ने 72वें टेस्ट की 123वीं पारी में 24वां टेस्ट शतक लगाया। 24 शतक तक सबसे कम पारी में पहुंचने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन (66) के नाम है और विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं।
# भारत में विराट कोहली का यह 11वां, 2018 में चौथा, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरा, कप्तान के तौर पर 17वां और पहली पारी का 19वां शतक है।
# विराट कोहली ने लगातार तीसरे साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले विश्व के पहले कप्तान और भारत के पहले बल्लेबाज बने। मैथ्यू हेडन (2001-2005) के नाम लगातार पांच साल तक 1000 टेस्ट रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज़ है।
# विराट कोहली 2018 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
# विराट कोहली ने भारत में 53वीं पारी में 3000 रन पूरे किये और इस मामले में चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड की बराबरी की।
# विराट कोहली का 59वां अंतरराष्ट्रीय शतक और कप्तान के तौर पर 30वां। कप्तान के तौर पर उनसे ज्यादा शतक सिर्फ ग्रीम स्मिथ (33) और रिकी पोंटिंग (41) के नाम है।
# विराट कोहली ने भारत में अपनी आखिरी पांच पारियों में 749 रन (104*, 213, 243, 50 एवं 139) बनाये हैं और पांच लगातार पारी में भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
# विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 11वीं बार टेस्ट की एक पारी में 200 से ज्यादा गेंदें खेली और इस मामले में सुनील गावस्कर (10) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा।
# रविंद्र जडेजा ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और यह उनके 38वें टेस्ट की 56वीं पारी में आया। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड अनिल कुंबले (151 पारी) के नाम दर्ज़ है।
# विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने आठवीं बार 600 का आंकड़ा पार किया और इस मामले में कोहली के आसपास भी कोई नहीं हैं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से एलेन बॉर्डर, सौरव गांगुली, ग्रीम स्मिथ और एमएस धोनी (5-5 बार) मौजूद हैं।
# ऋषभ पंत ने 92 रनों की पारी खेली और भारत में अपने पहली ही पारी में 90 से 100 के बीच में आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। ऋषभ पंत के नाम टेस्ट क्रिकेट में पहला रन, पहला अर्धशतक और पहला शतक छक्के से पूरा करने का रिकॉर्ड भी दर्ज़ हो गया।