युवाओं और बच्चों की वीडियो गेम्स के प्रति दीवानगी जगजाहिर है। पिछले कुछ दिनों से एक नए वीडियो गेम PUBG ने युवा वर्ग के बीच अच्छी खासी जगह बना ली है। इस गेम की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी खुद को ये गेम खेलने से नहीं रोक पाए।सोमवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को करारी मात देने के बाद भारतीय टीम अपना अगला मैच गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में खेलेगी। केरल रवाना होने से पहले की एक तस्वीर बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है जिसमें मोबाइल और टेबलेट से लैस भारतीय टीम के खिलाड़ी एक वीडियो गेम खेलते नज़र आ रहे हैं।दरअसल भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतज़ार कर रही थी। ऐसे में अपने मनोरंजन के लिए खिलाड़ी मोबाइल और टेबलेट पर लिप्त नज़र आ रहे हैं। इस दृश्य की तस्वीर शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है " जब हम मुंबई से रवाना होने के लिए फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे थे तो कुछ खिलाड़ी बहुत ही मशहूर मल्टीप्लेयर वीडियो गेम खेलते देखे गए। क्या कोई अंदाज़ा लगा सकता है कि ये कौनसा गेम है?" इस ट्वीट ने तुरंत ही भारतीय प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं और गेम का अनुमान लगाते जवाबों की बाढ़ आ गई।As we wait for the departure announcement from Mumbai, some of them are playing a very popular multiplayer game. #TeamIndiaAny guesses? pic.twitter.com/Y1n8AdHxhn— BCCI (@BCCI) October 30, 2018फैंस ने यूं तो अंदाज़ा लगाते हुए इस मल्टीप्लेयर गेम के कई नाम सुझाये हैं , मगर अधिकतर लोगों का जवाब PUBG ( प्लेयर अननोन बैटल ग्राउंड ) है। आपको बता दें कि इस मोबाइल गेम ने बड़ी ही तेज़ी के साथ लोगों के बीच जगह बनाई है।Is this PUBG fever ? Just look at MSD😂😂— Popeye ® (@karanshingde) October 30, 2018Pubg Squad- Dhoni,bhuvi,khaleel,Manish 😂😂😂— Raviteja Lucky (@Teja4Tarak) October 30, 2018PUBG fever viral!!— A S Rishwanth Darun (@a_darun) October 30, 2018हालांकि बीसीसीआई ने इस ट्वीट के कोई जवाब नहीं दिया है मगर भारतीय टीम के केरल पहुंचने की जानकारी जरूर साझा की है। बीसीसीआई ने लिखा है ' शुक्रिया तिरुवनंतपुरम , इस स्वागत के लिए।'Thank you Thiruvananthapuram for this amazing welcome. #TeamIndia pic.twitter.com/eCsk4jEbXp— BCCI (@BCCI) October 30, 2018