जमैका टेस्ट के चौथे दिन 95 गेंदो में भारत ने झटके 4 विकेट, जीत के बीच बारिश और 6 विकेट  

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट को बारिश ने पांचवें दिन तक पहुंचा दिया। अब गुरुवार को टेस्ट का आख़िरी दिन है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बीच वेस्टइंडीज़ के 6 विकेट और बारिश की बाधा है। चौथे दिन महज़ 15.5 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें भारतीय गेंदबाज़ों ने 4 विकेट झटक लिए।

तीसरे दिन चाय के समय भारतीय क्रिकेट टीम ने 500/9 पर पारी घोषित की थी, जिसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया था और दिन का खेल ख़त्म करना पड़ा था। चौथे दिन भी खेल काफ़ी देर से शुरू हुआ। वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में भी इशांत शर्मा ने भारत को बेहतरीन आग़ाज़ दिलाया, उन्होंने राजेंद्र चंद्रिका को 1 रन पर ही बोल्ड कर दिया। हालांकि 3 ओवर में ही खेल एक बार फिर रोकना पड़ा जब बारिश शुरू हो गई, इसके बाद दोबारा खेल शुरू हुआ लेकिन कई बार खेल में बाधा आई, क्योंकि बारिश और धूप के बीच आंख मिचौली का खेल जारी था। इसी दौरान भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा और वेस्टइंडीज़ के विकेट लगातार गिराते रहे। मोहम्मद शमी को दो विकेट जबकि इशांत शर्मा और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट हासिल हुआ। शमी ने डैरन ब्रावो (20) और मार्लोन सैमुअल्स (0) को अपना शिकार बनाया, जबकि अमित मिश्रा ने क्रेग ब्रैथवेट (23) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 15.5 ओवर में वेस्टइंड़ीज़ के 4 विकेट 48 रनों पर गिर चुके थे, जिसके बाद लंच का समय हो गया था। भोजन अवकाश के बाद लगातार बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहा, और आख़िरकार दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका। वेस्टइंडीज़ अभी भी भारत के स्कोर से 256 रन पीछे है, और अभी एक दिन का खेल शेष है। अगर बुधवार को बारिश ने ख़लल नहीं डाला तो भारत की एक और बड़ी जीत सुनिश्चित है, हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की माने तो गुरुवार को मौसम साफ़ रहेगा यानी वेस्टइंडीज़ को एक दिन तो राहत मिल गई, लेकिन आख़िरी दिन क्या बारिश उन्हें एक बार फिर बचा पाएगी ? संक्षिप्त स्कोर कार्ड वेस्टइंडीज़ पहली पारी 196/10 (ब्लैकवूड 62, अश्विन 5/52) भारत पहली पारी 500/9 घोषित (राहुल 158, रहाणे 108*, चेज़ 5/121) वेस्टइंडीज़ दूसरी पारी 48/4 (ब्रैथवेट 23, शमी 2/25)

Edited by Staff Editor