भारत के हाथ से जीत छीन ले गए रॉस्टन चेज़, 5 विकेट और शतक लगाकर बने 'मैन ऑफ़ द मैच'

क्रिकेट में जब तक आख़िरी गेंद न फेंक दी जाए, जीत या हार की अटकल लगाना मुमकिन नहीं होता। इस बात को कैरेबियाई टीम के नए हीरो रॉस्टन चेज़ (137*, 5/121) ने एक बार फिर सही साबित कर दिया। पहले गेंद से 5 विकेट और फिर बल्ले से नाज़ुक मौक़े पर नाबाद शतक लगाकर भारत के हाथो से जीत छीन कर, जमैका टेस्ट ड्रॉ करा दिया। पांचवें दिन 48/4 से आगे खेलने उतरी मेज़बान टीम के लिए बस यही कहा जा रहा था कि चौथा दिन तो बारिश की वजह से बच गया। पांचवें दिन कब तक वेस्टइंडीज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष कर पाएगी। लेकिन जर्मेन ब्लैकवूड (63) और रॉस्टन चेज़ के इरादे कुछ और ही थे। इन दोनों कैरेबियाई बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों का जमकर सामना किया, ब्लैकवूड ने आक्रमक पारी खेलते हुए टेस्ट मैच का दूसरा अर्धशतक लगा डाला था। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले ब्लैकवूड ने जमैका टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक बना डाला। इस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा जब ब्लैकवूड को पुजारा के हाथो शॉर्ट लेग पर आउट कराया। लग रहा था भारत के लिए अब राह मुश्किल नहीं होगी, लेकिन चेज़ का साथ देने आए विकेट कीपर बल्लेबाज़ शेन डॉरिच (74) ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। पहले चेज़ ने अपने जीवन का पहला अर्धशतक जमाया और फिर डॉरिच ने भी अपने करियर और इस सीरीज़ का दूसरा पचासा बना डाला था। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 144 रनों की साझेदारी हुई और मैच अब दूसरे सत्र में पहुंच चुका था। चेज़ ने अपना शतक पूरा कर लिया था, इसी के साथ वह एक टेस्ट में पांच विकेट और शतक लगाने वाले चौथे कैरेबियाई बल्लेबाज़ बन गए थे। अपने टेस्ट करियर में सबसे पहले ऐसा कारमाना करने वाले चेज़ दुनिया के सिर्फ़ तीसरे बल्लेबाज़ हैं। बी टेलर ने पांच विकेट और शतक अपने डेब्यू मैच में ही पूरा किया था, तो जी ग्रेगोरी ने भी दूसरे टेस्ट में ये मुक़ाम हासिल किया था। चाय से ठीक पहले अमित मिश्रा ने शेन डॉरिच को LBW आउट कर भारत के लिए एक उम्मीद की किरण जगाई थी, हालांकि डॉरिच ग़लत फ़ैसले का शिकार हुए, रिप्ले में साफ़ दिखा कि गेंद पैड पर टकराने से पहले बल्ले पर लगी थी। आख़िरी सत्र में उम्मीद थी कि भारतीय गेंदबाज़ बचे हुए विकेट हासिल कर लेंगे और लक्ष्य पूरा करते हुए जीत दर्ज करने का मौक़ा होगा। लेकिन शतकवीर चेज़ का साथ देने आए कप्तान जेसन होल्डर (64*) ने भी अर्धशतक जड़ डाला और शतकीय साझेदारी पूरी करते हुए भारत के हाथ से जीत छीन ली थी। 48/4 से वेस्टइंडीज़ ने 388/6 रन बना लिया, आख़िरी दिन कैरेबियाई बल्लेबाज़ों ने 340 रन बनाए और वह भी सिर्फ़ दो विकेट के नुक़सान पर, ये किसी जीत से कम नहीं थी। कैरेबियाई टीम को अकेले दम पर हार के मुंह से निकालने वाले शतकवीर चेज़ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे है, तीसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से सेंट लुसिया में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर कार्ड वेस्टइंडीज़ पहली पारी 196/10 (ब्लैकवूड 62, अश्विन 5/52) भारत पहली पारी 500/9 घोषित (राहुल 158, रहाणे 108*, चेज़ 5/121) वेस्टइंडीज़ दूसरी पारी 388/6 (चेज़ 137*, डॉरिच 74, शमी 2/82)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now