India vs West Indies: राजकोट टेस्ट के लिए केमार रोच उपलब्ध नहीं रहेंगे

<p>

भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका लगा है। उनके मुख्य तेज गेंदबाज केमार रोच मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। पिछले सप्ताह उनकी दादी का निधन होने की वजह से वे बारबाडोस गए और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाए।

भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका लगा है। उनके मुख्य तेज गेंदबाज केमार रोच मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। पिछले सप्ताह उनकी दादी का निधन होने की वजह से वे बारबाडोस गए और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाए।

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में अंतिम टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट होल चटकाए थे। सभी विकेट 12 गेंदों के अन्दर आए थे। हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए आराम भी दिया गया था। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस खिलाड़ी को सभी प्रारूप में खेलने का अनुबंध प्रदान किया है। वेस्टइंडीज की टीम में कप्तान जेसन होल्डर के अलावा, शेननन गैब्रियल, कीमो पॉल और शेरमन लुईस है। भारत आने के बाद मेहमान टीम ने

वड़ोदरा में बोर्ड अध्यक्ष एकादश और वेस्टइंडीज के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी 7 विकेट पर 366 रन बनाए। उन्हें 6 रन की बढ़त प्राप्त हुई। पहले दिन बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने पहली पारी 6 विकेट पर 360 रन बनाकर घोषित की थी। बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए पहली पारी में आवेश खान ने 4 विकेट चटकाए।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर से राजकोट में शुरू होगा। केमार रोच की अनुपस्थिति में कैरेबियाई टीम के अन्य गेंदबाजों पर काफी दबाव रहेगा। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उनके गेंदबाज इस दबाव का कैसे सामना करते हैं ।

Quick Links