WIvIND: एकदिवसीय क्रिकेट के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

India v West Indies - 4th ODI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 23 जून से 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम फ़िलहाल आईसीसी रैंकिंग में तीसरे और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है और इसी वजह से इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है। हालांकि अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक खेली गई सभी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के रिकॉर्ड की बात करें तो वेस्टइंडीज इसमें आगे है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 116 मैच खेले गये हैं, जिसमें से 60 मैच वेस्टइंडीज और 53 मैच भारत ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा था और 2 मैचों का परिणाम नहीं निकला था। वैसे पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय 9 जून 1979 (विश्व कप) को बर्मिंघम में खेला गया था और वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया था। आखिरी बार दोनों टीमें 2015 विश्व कप में खेली थी और भारत ने पर्थ में खेले गए उस मुकाबले को 4 विकेट से जीता था। भारतीय टीम आखिरी बार वेस्टइंडीज के दौरे पर 2013 में एकदिवसीय खेलने गई थी, जहाँ उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्ज़ा किया था और तीसरी टीम श्रीलंका थी। 2011 में वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज हुई थी और भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से जीत हासिल की थी। अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर: # पारी में सबसे बड़ा स्कोर भारत - 418/5 (इंदौर, 2011) वेस्टइंडीज - 333/8 (जमशेदपुर, 1983) # पारी में सबसे कम स्कोर भारत - 100 (अहमदाबाद 1993) वेस्टइंडीज - 121 (पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 1997) # सबसे बड़ी जीत भारत - 160 रन (वडोदरा, 2007) वेस्टइंडीज - 135 रन (विजयवाड़ा, 2002) # सबसे छोटी जीत भारत - 4 रन (विशाखापट्टनम 1994) वेस्टइंडीज - 1 रन (किंग्स्टन, 2006) *बल्लेबाजी रिकॉर्ड Indian cricketer Sachin Tendulkar plays # सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (1573 रन, 39 मैच) डेसमंड हेंस (1357 रन, 36 मैच) # पारी में सर्वाधिक स्कोर वीरेंदर सहवाग (219, इंदौर 2011) डेसमंड हेंस (152*, जॉर्जटाउन 1989) # सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर एवं क्रिस गेल - 4 # सबसे ज्यादा अर्धशतक सचिन तेंदुलकर, रामनरेश सरवन एवं सौरव गांगुली - 11 # सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एवं क्रिस गेल - 5 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन वीवीएस लक्ष्मण - (312 रन, 7 मैच, 2002) क्रिस गेल (455 रन, 7 मैच, 2002) *गेंदबाजी रिकॉर्ड 1520376 # सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव (43 विकेट, 42 मैच) कोर्टनी वॉल्श (44 विकेट, 38 मैच) # पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अनिल कुंबले (6/12, कोलकाता 1993) पैट्रिक पैटरसन (6/29, नागपुर 1987) # एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट मोहम्मद शमी, वेंकटपति राजू, अनिल कुंबले - 2 रवि रामपॉल - 4 # एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज रविन्द्र जडेजा: 9-1-80-2 (धर्मशाला, 2014) कीमार रोच: 10-0-88-1 (इंदौर, 2011) # एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट अमित मिश्रा (11 विकेट, 5 मैच, 2011) पैट्रिक पैटरसन (17 विकेट, 6 मैच, 1987) *अन्य रिकॉर्ड cl_1111 # सबसे ज्यादा मैच मोहम्मद अजहरुदीन - 43 मैच शिवनारेन चंद्रपॉल - 46 मैच # कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच मोहम्मद अजहरुदीन - 19 मैच सर विवियन रिचर्ड्स - 20 मैच # सबसे बड़ी साझेदारी सौरव गांगुली एवं वीरेंदर सहवाग - 196 रन, पहला विकेट (राजकोट, 2002) गॉर्डन ग्रीनिज एवं सर विवियन रिचर्ड्स - 221 रन,दूसरा विकेट (जमशेदपुर, 1983) # सबसे ज्यादा कैच राहुल द्रविड़ - 17 कैच, 40 मैच सर विवियन रिचर्ड्स - 26 कैच, 31 मैच # विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार महेंद्र सिंह धोनी - 32 (23 कैच, 9 स्टम्पिंग), 28 मैच जेफ़ डूजोन - 38 (34 कैच, 4 स्टम्पिंग), 31 मैच

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications