23 जून से वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है
Advertisement
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 23 जून से 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम फ़िलहाल आईसीसी रैंकिंग में तीसरे और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है और इसी वजह से इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है। हालांकि अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक खेली गई सभी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के रिकॉर्ड की बात करें तो वेस्टइंडीज इसमें आगे है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 116 मैच खेले गये हैं, जिसमें से 60 मैच वेस्टइंडीज और 53 मैच भारत ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा था और 2 मैचों का परिणाम नहीं निकला था। वैसे पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय 9 जून 1979 (विश्व कप) को बर्मिंघम में खेला गया था और वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया था। आखिरी बार दोनों टीमें 2015 विश्व कप में खेली थी और भारत ने पर्थ में खेले गए उस मुकाबले को 4 विकेट से जीता था। भारतीय टीम आखिरी बार वेस्टइंडीज के दौरे पर 2013 में एकदिवसीय खेलने गई थी, जहाँ उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्ज़ा किया था और तीसरी टीम श्रीलंका थी। 2011 में वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज हुई थी और भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से जीत हासिल की थी।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 418/5 (इंदौर, 2011)
वेस्टइंडीज - 333/8 (जमशेदपुर, 1983)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 100 (अहमदाबाद 1993)
वेस्टइंडीज - 121 (पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 1997)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 160 रन (वडोदरा, 2007)
वेस्टइंडीज - 135 रन (विजयवाड़ा, 2002)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 4 रन (विशाखापट्टनम 1994)
वेस्टइंडीज - 1 रन (किंग्स्टन, 2006)