भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी वनडे सीरीज, जानें कब और कहां देखें Live

India Women v West Indies Women - Women
India Women v West Indies Women - Women's T20I Tri-Series - Source: Getty

India Women vs West Indies Women ODI Series : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का सामना कर रही है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के खत्म होने के बाद अब रविवार, 22 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के सभी मैच गुजरात के वडोदरा में खेले जाएंगे।

Ad

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2-1 से अपने नाम की। इस टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर फिटनेस की समस्या के चलते बाहर रही थीं। ऐसे में टीम की कमान स्मृति मंधाना ने संभाली थी। जिसके बाद अब रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर की फिटनेस कैसी होती है ये देखना दिलचस्प होने वाला है। लेकिन मेजबान होने और टी20 सीरीज में जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

Ad

कब और कहां देखे वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण

भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो इस सीरीज के मैचों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्पोर्ट्स-18 चैनल के पास है। ऐसे में आप इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 पर देख सकते हैं। साथ ही इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ आप जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर भी उठा सकते हैं। इन मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम का स्क्वाड

भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु , साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर

वेस्टइंडीज टीम

हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलन, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डीएंड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेल हेनरी,जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहेरैक, राशादा विलियम्स

भारत-वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल

22 दिसंबर, पहला वनडे मैच: कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा

24 दिसंबर, दूसरा वनडे मैच: कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा

27 दिसंबर, तीसरा वनडे मैच: कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications