3 साल से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को नहीं हरा सका है भारत

भारतीय टीम रविवार को होने वाले एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज से पिछली पराजयों का बदला चुकाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। भारतीय टीम 3 साल से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को हरा नहीं सका है। 23 मार्च 2014 के बाद से भारत ने विंडीज के खिलाफ टी20 मैच में जीत नहीं दर्ज की है। तब से अब तक दोनों के बीच तीन मुकाबले हुए, जिसमें दो मैच वेस्टइंडीज ने जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला। बहरहाल, अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से चार मैच विंडीज ने जीते जबकि दो मैच भारत जीत सका। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। भारत ने कैरीबियाई टीम के खिलाफ 2016 वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में खेला था, जहां उसे 7 विकेट की शिकस्त झेलना पड़ी थी। वेस्टइंडीज टी20 चैंपियन हैं और भारतीय टीम को उसे हराने के लिए बहुत दम लगाना पड़ेगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अंतिम एकादश में भारतीय टीम युवा ऋषभ पंत पर भरोसा जताएगी। वन-डे सीरीज में अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन पंत को प्लेइंग नहीं मिली है। इसके अलावा पंत एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम में धाकड़ क्रिस गेल की वापसी हुई है। गेल को टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उनके आने से टीम मजबूत हुई है। संभावित टीमें : भारत - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, युवराज सिंह, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव/आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद शमी, उमेश यादव। वेस्टइंडीज - एविन लेविस, क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, जेसन मोहम्मद, चाडविक वाल्टन, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नरेन, जेरोम टेलर, सैमुअल बद्री, केसरिक विलियम्स।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications