पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट का पहला दिन बारिश से बाधित, 22 ओवर के खेल में भारत ने झटके दो विकेट

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ का चौथा और आख़िरी टेस्ट गुरुवार से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में शुरू हुआ। बुधवार को पूरे दिन हुई बारिश की वजह से टेस्ट मैच का पहला दिन क़रीब 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ़ 22 ओवर का ही खेल हो पाया, जिसमें कैरेबियाई टीम ने 66 रन बनाए और भारत ने दो विकेट झटके। मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, वेस्टइंडीज़ ने इस मैच के लिए जहां तेज़ गेंदबाज़ अलज़ीरो जोसेफ़ की जगह लेग स्पिनर देवेंद्र बिशु को टीम में शामिल किया तो भारतीय टीम ने भी दो बदलाव किए। टीम इंडिया ने इस मैच के लिए शिखर धवन और रविंद्र जडेजा को बाहर रखा है और उनकी जगह मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने ठोस शुरुआत की थी जब क्रेग ब्रेथवेट (32*) और लियोन जॉनसन (9) ने पहले 11 ओवर में भारतीय गेंदबाज़ों का डट कर सामना किया। लेकिन विराट कोहली 12वां ओवर इशांत शर्मा को दिया, इस तेज़ गेंदबाज़ ने पहली ही गेंद पर लियोन जॉनसन को रोहित शर्मा के हाथो कैच आउट कराते हुए भारत को पहली क़ामयाबी दिला दी थी। पहली क़ामयाबी हासिल करने के बाद भारत को दूसरी विकेट के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा, 15वें ओवर में नंबर-3 पर आए डैरेन ब्रावो को आर अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ब्रावो ने 10 गेंदो में 10 रन बनाए थे, भारत के लिए ये बड़ी क़ामयाबी थी। जल्दी जल्दी दो विकेट गिरने के बाद अब दबाव कैरेबियाई टीम पर आ चुका था, हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ ब्रेथवेट का साथ देने आए अनुभवी मार्लोन सैमुअल्स (4*) ने लंच तक मेज़बान टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। 22 ओवर का खेल हुआ ही था कि बारिश ने खेल को रोक दिया और फिर अंपायर ने पहले लंच की घोषणा कर दी। लंच तक वेस्टइंडीज़ का स्कोर दो विकेट पर 66 रन था और इसके बाद फिर खेल नहीं हो सका। संक्षिप्त स्कोर कार्ड वेस्टइंडीज़ 66/2 (ब्रेथवेट 32*, इशांत 1/7)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now