भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: पहले दिन खराब शुरुआत के बाद संभली वेस्टइंडीज की पारी, स्कोर 295/7
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से हैदराबाद में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत से उबरते हुए स्टंप्स के समय तक 95 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज़ की तरफ से रॉस्टन चेस ने शानदार पारी खेली और उनके अलावा टीम में वापसी करने वाले कप्तान जेसन होल्डर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। स्टंप्स के समय चेस 98 और देवेंद्र बिशू 2 रन बनाकर नाबाद थे।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन लंच तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे और यह फैसला गलत साबित हो रहा था। लंच के समय स्कोर 31.3 ओवर में 86/3 था और किरन पॉवेल 22, क्रेग ब्रैथवेट 14 और शाई होप 36 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद वेस्टइंडीज़ ने दूसरे सत्र में 33.3 ओवर बल्लेबाजी की और 111 रन जोड़े, लेकिन उनके तीन और विकेट गिर गए। लंच के तुरंत बाद शिमरोन हेटमायर 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुनील अम्ब्रिस 18 और शेन डाउरिच 30 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि डाउरिच ने रॉस्टन चेस के साथ छठे विकेट के लिए 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और 182 के स्कोर पर आउट हुए। चाय के समय स्कोर 65 ओवर में 197/6 था।
चाय के बाद रॉस्टन चेस और जेसन होल्डर को 250 के पार पहुंचाया और सातवें विकेट के लिए 104 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। हालाँकि स्टंप्स से पहले होल्डर (52, आठवां अर्धशतक) को उमेश यादव ने चलता किया और एक महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा। रॉस्टन चेस और देवेंद्र बिशू ने इसके बाद टीम को पहले दिन और कोई झटका नहीं लगने दिया और स्टंप्स तक 95 ओवर में वेस्टइंडीज ने 295/7 का स्कोर बना लिया था। तीसरे सत्र में वेस्टइंडीज ने 30 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाये।
भारत की तरफ से उमेश यादव और कुलदीप यादव ने 3-3 और अश्विन ने एक विकेट लिया है। शार्दुल ठाकुर (294वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह सिर्फ 10 गेंद ही फ़ेंक सके और मैदान से बाहर चले गए।
अब देखना है कि दूसरे दिन वेस्टइंडीज की यह पारी कितने रनों पर समाप्त होती है?
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज: 295/7 (रॉस्टन चेस 98*, जेसन होल्डर 52, कुलदीप यादव 3/74, उमेश यादव 3/83)