भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से हैदराबाद में दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 95 ओवर में 295/7 का स्कोर बनाया। रॉस्टन चेस 98 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके अलावा जेसन होल्डर ने 52 रनों की बढ़िया पारी खेली। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी हुई।
आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# शार्दुल ठाकुर का डेब्यू और टेस्ट खेलने वाले भारत के 294वें खिलाड़ी।# 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने। शार्दुल के अलावा इस साल भारत के लिए पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट डेब्यू किया। इससे पहले 2013 में भी पांच खिलाड़ियों - मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट डेब्यू किया था।
# भारत के लिए लगातार तीसरे टेस्ट में किसी खिलाड़ी ने डेब्यू किया। शार्दुल से पहले राजकोट टेस्ट में पृथ्वी शॉ और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें ओवल टेस्ट में हनुमा विहारी ने डेब्यू किया था। 2013 में भी लगातार तीन टेस्ट में चार खिलाड़ियों (शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी एवं रोहित शर्मा) ने भारत के लिए डेब्यू किया था।
# कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 46 मैच में 100 विकेट पूरे किये। कुलदीप के डेब्यू के बाद से भारत की तरफ से उनसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट किसी ने नहीं लिए हैं। दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह (47 विकेट 88 विकेट) हैं।
# रविचंद्रन अश्विन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किये। टेस्ट में उनके नाम 334 और बचे हुए प्रथम श्रेणी मैचों में 166 विकेट दर्ज़ हैं। इसके अलावा अश्विन ने लिस्ट ए में 223 और टी20 क्रिकेट में 210 विकेट लिए हैं।
# भारत में खेले गए पिछले आठ पारियों में वेस्टइंडीज ने पहली बार 80 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की।