भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन के हाईलाइट्स

Enter caption

वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 4 विकेट पर 308 रन बनाए। आज का दिन भारतीय टीम के नाम रहा। पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारियां खेली। टीम इंडिया विंडीज के पहली पारी के स्कोर महज 11 रन दूर हैं।

इससे पहले उमेश यादव ने मेहमान टीम के बचे हुए दोनों विकेट झटककर पहले आधे घंटे में उनकी पारी समाप्त की। उमेश यादव ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान पृथ्वी शॉ के आकर्षक शॉट देखने लायक रहे। केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे। पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर अपना अर्शशतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने अपर कट से एक छक्का भी प्राप्त किया। शॉ 53 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए।

चाय के समय भारत का स्कोर 47 ओवर में 173/4 था और दूसरे सत्र में भारत ने 31 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाये। विराट कोहली अच्छी लय में नजर आने के बाद पचास रन बनाने से चूक गए, उन्होंने 45 रन बनाए। चाय के बाद रहाणे और ऋषभ पंत ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और पांचवें विकेट के लिए दोनों के बीच 146 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 85 और अजिंक्य रहाणे 75 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज से अब सिर्फ तीन रन पीछे हैं और तीसरे दिन मेजबानों की निगाहें एक बड़ी बढ़त लेने पर होगी। ऋषभ पंत ने अपना दूसरा और रहाणे ने 15वां अर्धशतक लगाया।

अजिंक्य रहाणे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए नजर आए और अर्धशतक के बाद भी क्रीज पर बने रहे। पन्त के साथ मिलकर उन्होंने अंतिम 1 घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

दूसरे दिन के हाईलाइट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links