भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन वेस्टइंडीज के 311 के जवाब में भारत 308/4

Enter caption

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबानों ने स्टंप्स तक वेस्टइंडीज के 311 रनों के जवाब में 81 ओवर में 308/4 का स्कोर बना लिया है। भारत की तरफ से दूसरे दिन ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए, वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव ने 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहले ही सत्र में ऑल आउट करने में अहम योगदान दिया।

पहले दिन के स्कोर 295/7 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 101.4 ओवर में 311 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रॉस्टन चेस ने चौथा शतक लगाया, लेकिन वेस्टइंडीज़ के आखिरी तीन विकेट 15 रनों के अंदर गिर गए। उमेश यादव ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 88 रन देकर 6 विकेट लिए।

Enter caption

भारत ने लंच तक 16 ओवर में 80/1 का स्कोर बना लिया था और पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों में धुआँधार अर्धशतक लगाया। लंच के बाद पृथ्वी शॉ 53 गेंद में 70, चेतेश्वर पुजारा 10 और विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए। चाय के समय भारत का स्कोर 47 ओवर में 173/4 था और दूसरे सत्र में भारत ने 31 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाये।

चाय के बाद रहाणे और ऋषभ पंत ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और पांचवें विकेट के लिए दोनों के बीच 146 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 85 और अजिंक्य रहाणे 75 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज से अब सिर्फ तीन रन पीछे हैं और तीसरे दिन मेजबानों की निगाहें एक बड़ी बढ़त लेने पर होगी। ऋषभ पंत ने अपना दूसरा और रहाणे ने 15वां अर्धशतक लगाया।

Enter caption

वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने दो और शैनन गैब्रियल एवं जोमेल वैरिकन ने एक-एक विकेट लिया है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज: 311 (रॉस्टन चेस 106, उमेश यादव 6/88)

भारत: 308/4 (ऋषभ पंत 85*, अजिंक्य रहाणे 75*, पृथ्वी शॉ 70)

Quick Links