भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबानों ने स्टंप्स तक वेस्टइंडीज के 311 रनों के जवाब में 81 ओवर में 308/4 का स्कोर बना लिया है। भारत की तरफ से दूसरे दिन ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए, वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव ने 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहले ही सत्र में ऑल आउट करने में अहम योगदान दिया।
पहले दिन के स्कोर 295/7 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 101.4 ओवर में 311 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रॉस्टन चेस ने चौथा शतक लगाया, लेकिन वेस्टइंडीज़ के आखिरी तीन विकेट 15 रनों के अंदर गिर गए। उमेश यादव ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 88 रन देकर 6 विकेट लिए।
भारत ने लंच तक 16 ओवर में 80/1 का स्कोर बना लिया था और पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों में धुआँधार अर्धशतक लगाया। लंच के बाद पृथ्वी शॉ 53 गेंद में 70, चेतेश्वर पुजारा 10 और विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए। चाय के समय भारत का स्कोर 47 ओवर में 173/4 था और दूसरे सत्र में भारत ने 31 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाये।
चाय के बाद रहाणे और ऋषभ पंत ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और पांचवें विकेट के लिए दोनों के बीच 146 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 85 और अजिंक्य रहाणे 75 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज से अब सिर्फ तीन रन पीछे हैं और तीसरे दिन मेजबानों की निगाहें एक बड़ी बढ़त लेने पर होगी। ऋषभ पंत ने अपना दूसरा और रहाणे ने 15वां अर्धशतक लगाया।
वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने दो और शैनन गैब्रियल एवं जोमेल वैरिकन ने एक-एक विकेट लिया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज: 311 (रॉस्टन चेस 106, उमेश यादव 6/88)
भारत: 308/4 (ऋषभ पंत 85*, अजिंक्य रहाणे 75*, पृथ्वी शॉ 70)