अमेरिका में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाले पहले टी20 की संभावित भारतीय एकादश

sd-1472047955-800

अगस्त में बीसीसीआई की वर्किंग कमिटी ने एक बैठक के बाद अमेरिका में वेस्टइंडीज के साथ 2 टी20 मैच खेलने का निर्णय लिया ये मैच 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जायेंगे। ये घोषणा दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी रही। ये पहला ऐसा मौका होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेलेगी। USA क्रिकेट के लिए नया मार्केट है और ये इस खेल के लिए अच्छी खबर है। हाल ही यहां कैरेबियन प्रीमियर लीग आयोजित हो चुकी है। अब सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क इन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तैयार है। इसमें भारत और वेस्टइंडीज के बीच एतिहासिक सीरीज होने जा रही है। दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन सितारों को टीम में चुना है। एमएस धोनी और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं। तो वहीं क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल की कैरेबियाई टीम में वापसी हुई है। भारत की 14 सदस्यीय टीम में सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, पवन नेगी, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और मनीष पाण्डेय को जगह नहीं मिली है। ये सभी खिलाड़ी टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं केएल राहुल, अमित मिश्रा और स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में जगह दी गयी है। इन दोनों टीमों के बीच अंतिम बार मुक़ाबला टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हुआ था। जहां वींडीज ने भारतीय टीम के सपने को तोड़ते हुए 192 रन को आसानी से हासिल कर लिया था। अब देखना दिलचस्प होगा क्या भारत बदला लेगा या वींडीज़ अपना जलवा कायम रखने में कामयाब रहेगी? यहां हमने भारतीय टीम के संभावित एकादश को चुनने की कोशिश की है: 1) शिखर धवन- टीम इंडिया का 'गब्बर' भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भारतीय बल्लेबाज़ी के अगुवा होंगे। विवाद आते हैं और चले जाते हैं लेकिन इसका फर्क धवन पर नहीं पड़ता। वहीं कई लोगों का मानना रहा है कि उन्हें टीम के तीनों फॉर्मेट से बाहर कर देना चाहिए। लेकिन धवन अक्सर सही मौके पर अच्छी पारी खेल जाते हैं। ऐसे में उनसे इस बार विंडीज के खिलाफ इन दोनों मैचों में काफी उम्मीदें हैं। सामान्य तौर पर वह सेट होने में थोड़ा समय लेते हैं, लेकिन जब वह चलते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।2) रोहित शर्मा- 'द डिस्ट्रॉयर' rs-1472048039-800 रोहित शर्मा का ये बहुत अच्छा समय है। विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट टीम में मौका देकर उनके आत्मविश्वास को काफी बढ़ा दिया है। जबकि टेस्ट में उनकी तकनीकी पर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन वह इस छोटे प्रारूप में काफी सफल बल्लेबाज़ रहे हैं। साल की शुरुआत में वह टी-20 वर्ल्डकप थोड़े परेशान दिखे। लेकिन आईपीएल में उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली। ऐसे में रोहित से इस सीरीज में बड़े-बड़े छक्कों की दरकार है। 3) विराट कोहली – टी-20 के ब्रैडमैन vk-1472048122-800 विराट कोहली के लिए 2016 काफी सफल साल रहा है। बतौर बल्लेबाज़ और कप्तान वह काफी प्रभावी रहे हैं। उन्होंने विंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया है। अंतिम दो टेस्ट में वह तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने भी आये थे। हालाँकि अभी उनके क्रम को लेकर सवाल बना हुआ है। जबकि तीसरे क्रम पर वह क्रिकेट में काफी सफल रहे हैं। उनके लगातार रन बनाने के चलते टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक का सफर किया था। उसके बाद उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की तरफ से बेहतरीन खेल दिखाया। पिछली बार जब विंडीज के खिलाफ खेले थे, तब उन्होंने एक भी शतक नहीं बनाया था। लेकिन अभी उनके शतकों की संख्या 4 है। 4) केएल राहुल- टीम के 'पोस्टर बॉय' बनते हुए klr-1472048230-800 केएल राहुल को विराट कोहली का शुक्रिया अदा करना चाहिए। विराट ने उन्हें आईपीएल में हर मैच में मौका दिया। जहाँ उन्होंने कई बढ़िया पारियां खेली थीं। उसके बाद उनका ज़िम्बाब्वे में भी प्रदर्शन अच्छा रहा। टेस्ट में उन्होंने विंडीज के खिलाफ भी काफी रन बनाये। वह हाल के ऐसे टेस्ट बल्लेबाज़ रहे हैं, जिन्होंने असाधारण स्ट्रोक खेलने की क्षमता विकसित की है। वह आरसीबी के लिए चौथे क्रम पर खेले हैं जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वह अंतिम एकादश में कैसे जगह बनायेंगे। 5) अजिंक्य रहाने- 'मिस्टर कंसिस्टेंट' ar-1472048298-800 अजिंक्य रहाने पिछले कुछ महीने से एक शानदार बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं। इस समय जब दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की बात होती है, तो अजिंक्य रहाने की चर्चा जरूर होती है। यदि वह अपनी हालिया फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब रहे तो टी-20 में उनकी रैना और युवराज की गैरमौजूदगी में वह अपनी जगह मध्यक्रम में मजबूत कर सकते हैं। वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। 6) एमएस धोनी- 'द किंग' msd-1472048361-800 सोशल मीडिया पर अक्सर धोनी को लेकर चर्चा होती रहती है। कई लोग ये भी कहते हैं कि टेस्ट से सन्यास के बाद धोनी भारतीय टीम में फिट नहीं बैठते हैं। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह आज भी दुनिया के बेहतरीन फिनिशर हैं। सेमीफाइनल में विंडीज से मिली हार का दुःख धोनी को काफी हुआ था। धोनी ने टीम में वापसी की है और आशा है वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन जिस क्रम पर वह खेलते हैं उसमे मौके मिलने की संभावना कम रहती है। ऐसे में क्या वह खुद को प्रोमोट करेंगे? 7) रविन्द्र जडेजा- 'द रॉकस्टार' srj-1472048449-800 रविन्द्र जडेजा में टी-20 क्रिकेट की सारी खूबी है। वह तेजी से रन बना सकते हैं, विकेट ले सकते हैं वह रन पर अंकुश भी लगाते हैं और एक उम्दा फील्डर हैं। वह इस छोटे फॉर्मेट के बेहतरीन आलराउंडर हैं। उन्हें टेस्ट में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे। ऐसे में अब उनसे काफी उम्मीदें हैं। जडेजा में मैच को बदलने की क्षमता है। वह टीम में काफी फिट बैठते हैं। 8) रविचन्द्रन आश्विन- 'मिस्टर मैन ऑफ़ द सीरीज' rs-1472048039-800 आर आश्विन की वापसी टी-20 तब हो रही है जब उन्होंने हाल ही में एक मैन ऑफ़ द सीरीज हासिल की है। वह गेंद से तो सफल रहे ही हैं। साथ ही वह बल्ले से भी काफी प्रभावी रहे हैं। आश्विन के टीम में होने से भारतीय एकादश काफी संतुलित हो जाता है। जडेजा और आश्विन के टीम में होने से स्टुअर्ट बिन्नी की जगह बेंच हो सकती है। 9) जसप्रीत बुमराह- भारत के 'मलिंगा' bum-1472048618-800 जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर में यॉर्कर डालने के लिए कप्तान धोनी की पसंद रहे हैं। ऐसे में इस बार भी उन्हें तैयार रहना होगा। उनकी यॉर्कर डालने की क्षमता में इधर काफी सुधार हुआ है। आईपीएल में ऐसा देखने को मिला है। इन दोनों मुकाबलों के लिए वह तरोताजा भी हैं। 10) भुवनेश्वर कुमार- स्विंग के मास्टर bhuv-1472048709-800 भुवी ने तीसरे टेस्ट में विंडीज के खिलाफ कमाल की स्विंग गेंदबाज़ी की थी। वह टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के सदस्य नहीं थे। लेकिन टीम प्रबंधन उनकी कमी जरुर खली होगी। आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने में उन्होंने योगदान दिया था। भुवनेश्वर ने कई मौकों पर गेल को आउट किया है। ऐसे में उन्हें इस बार देखना दिलचस्प होगा। 11) मोहम्मद शमी- द वर्कहॉर्स sham-1472048778-800 मोहम्मद शमी ऐसे खिलाड़ी थे जिनका टी-20 में चुना जाना तय नहीं था। सितम्बर 2014 के बाद से उन्होंने मात्र 4 टी-20 मैच ही खेले हैं। ऐसे में उनके लिए ये काफी बड़ा मौका है। भारतीय टीम अगर तीन स्पिनरों के साथ जाती है तो शमी को लाइन अप में मौका देना अहम होगा।