भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी20 मैच शनिवार शाम 7.30 बजे फ़्लोरिडा में खेला जाएगा
Advertisement
अगस्त में बीसीसीआई की वर्किंग कमिटी ने एक बैठक के बाद अमेरिका में वेस्टइंडीज के साथ 2 टी20 मैच खेलने का निर्णय लिया ये मैच 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जायेंगे। ये घोषणा दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी रही। ये पहला ऐसा मौका होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेलेगी।
USA क्रिकेट के लिए नया मार्केट है और ये इस खेल के लिए अच्छी खबर है। हाल ही यहां कैरेबियन प्रीमियर लीग आयोजित हो चुकी है। अब सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क इन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तैयार है।
इसमें भारत और वेस्टइंडीज के बीच एतिहासिक सीरीज होने जा रही है। दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन सितारों को टीम में चुना है। एमएस धोनी और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं। तो वहीं क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल की कैरेबियाई टीम में वापसी हुई है।
भारत की 14 सदस्यीय टीम में सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, पवन नेगी, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और मनीष पाण्डेय को जगह नहीं मिली है। ये सभी खिलाड़ी टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं केएल राहुल, अमित मिश्रा और स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में जगह दी गयी है।
इन दोनों टीमों के बीच अंतिम बार मुक़ाबला टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हुआ था। जहां वींडीज ने भारतीय टीम के सपने को तोड़ते हुए 192 रन को आसानी से हासिल कर लिया था।
अब देखना दिलचस्प होगा क्या भारत बदला लेगा या वींडीज़ अपना जलवा कायम रखने में कामयाब रहेगी?
यहां हमने भारतीय टीम के संभावित एकादश को चुनने की कोशिश की है:1) शिखर धवन- टीम इंडिया का 'गब्बर'
भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भारतीय बल्लेबाज़ी के अगुवा होंगे। विवाद आते हैं और चले जाते हैं लेकिन इसका फर्क धवन पर नहीं पड़ता। वहीं कई लोगों का मानना रहा है कि उन्हें टीम के तीनों फॉर्मेट से बाहर कर देना चाहिए। लेकिन धवन अक्सर सही मौके पर अच्छी पारी खेल जाते हैं। ऐसे में उनसे इस बार विंडीज के खिलाफ इन दोनों मैचों में काफी उम्मीदें हैं।
सामान्य तौर पर वह सेट होने में थोड़ा समय लेते हैं, लेकिन जब वह चलते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।