IND vs WI: दूसरे दिन अश्विन-साहा की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत 353/10, वेस्टइंडीज़ की ठोस शुरुआत

आर अश्विन के 118 और ऋद्धिमान साहा की 104 रनों की शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम 126/5 से 353 रन बना पाने में क़ामयाब रही। अश्विन और साहा के बीच छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 213 रनों की साझेदारी हुई, जो भारत से बाहर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने एक विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। अभी भी मेज़बान टीम भारत की पहली पारी से 246 रन पीछे है। दूसरे दिन 234/5 से आगे खेलते हुए अश्विन और साहा ने पारी को आगे बढ़ाया और लंच तक भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया। पहला सत्र ख़त्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 316 रन बना लिए थे, अश्विन 99* और साहा 96* पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लंच के बाद दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपने अपने शतक पूरे कर लिए थे। अश्विन के करियर और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ ये चौथा शतक था, तो वहीं साहा के टेस्ट जीवन का पहला शतक था। दोनों के बीच हुई 213 रनो की साझेदारी को अलज़ारी जोसेफ़ ने तोड़ा, जब साहा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। साहा के आउट होते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई, अश्विन ने सबसे ज़्यादा 118 रन बनाए। वेस्टइंडीज़ की ओर से अलज़ारी जोसेफ़ (3/69) और मिगुएल कमिंस (3/54) सबसे क़ामयाब गेंदबाज़ रहे। वेस्टइंडीज़ के नई सलामी जोड़ी ने मेज़बान टीम को ठोस शुरुआत दिलाई, क्रेग ब्रैथवेट के साथ अपना पहला मैच खेल रहे लियोन जॉनसन (23) ने 50 रनों की साझेदारी निभाई। मेज़बान टीम के लिए पहले विकेट के लिए बनी ये अर्धशतकीय साझेदारी कई टेस्ट के बाद आई है। हालांकि के एल राहुल ने इस पार्टनरशिप को अपने सटिक थ्रो से तोड़ा जब जॉनसन ने तेज़ी से रन लेने के लिए दौड़ लगाई थी। इसके बाद भारतीय टीम को कोई और सफलता नहीं मिली और दिन का खेल ख़त्म होने तक क्रेग ब्रैथवेट (53*) और डैरेन ब्रावो (18*) क्रीज़ पर मौजूद हैं। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों को जहां उम्मीद होगी जल्द से जल्द कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह दिखाते हुए बढ़त बनाने की, तो मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ एक बार फिर बड़ा स्कोर करते हुए भारत पर दबाव बनाना चाहेंगे। संक्षिप्त स्कोर कार्ड भारत पहली पारी 353/10 (अश्विन 118, साहा 104) वेस्टइंडीज़ पहली पारी 107/1 (ब्रैथवेट 53*, जॉनसन 23)

Edited by Staff Editor