राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त की है। चायकाल के तुरंत बाद टीम इंडिया ने मुकाबले में जीत दर्ज की। जडेजा ने अंतिम 2 विकेट झटकते हुए मेहमान पारी समाप्त की। वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारियों में 4 सत्र भी नहीं खेल पाई। टीम इंडिया ने पांच सेशन खेलकर 9 विकेट पर 649 रनों पर पारी घोषित की थी।टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया। अश्विन ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। रविन्द्र जडेजा ने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया। पहला टेस्ट शतक जड़ने के अलावा उन्होंने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की इस बुरी हार के बाद ट्विटर पर क्रिकेट प्रेमियों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई, आइए आपको भी इनसे रूबरू कराते हैं।Kuldeep Yadav becomes the first left-arm leg spinner to take a five-wicket haul in all three formats #INDvWI— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) October 6, 2018(तीनो प्रारूपों में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव बने पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर)I strongly recommend India's ranji team should play against countries like Sri Lanka and windies #INDvWI #cricket2018— Gyani Baba (@IMGyaniBaba) October 6, 2018(मैं मजबूती से भारतीय रणजी टीमों को श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ खेलने के लिए चिन्हित करता हूं)forget overseas performance. India are extremely powerful at home. Any other teams are so good at their home as India are ? NO #INDvWI— freeshead (@jnd583) October 6, 2018(विदेश में प्रदर्शन को भूल जाओ, घर में भारतीय टीम काफी ताकतवर है, बाकी टीमें भी भारत की तरह अपने घरों में अच्छी है)Kuldeep Yadav only the second Indian bowler after Bhuvi to register a five wickets haul in all three International formats...— Broken Cricket (@BrokenCricket) October 6, 2018(तीनों प्रारूपों में भुवनेश्वर कुमार के बाद 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव दूसरे भारतीय गेंदबाज बने)Where are Gayle, Darren Bravo, Sunil Narine? Strange board, strange selection. They need to do what Lloyd did in 1975 after drubbing at the hands of Aussies. Go, find good batsmen and fast bowlers. Current crop is a shame for Windies.— Sudeep Bhattacharyya (@sudeepb68) October 6, 2018(गेल, डैरेन ब्रावो, सुनील नारेन कहां है, अजनबी बोर्ड और अजनबी सलेक्शन, उन्हें एल लॉयड ने 1975 में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद जो किया वही करना चाहिए, अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज लाओ, वर्तमान खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए शर्मनाक है)Sorry state of windies cricket who was once powerhouse of world cricket. Senior players and administrator has to drop their egos and work together for betterment of cricket. #INDvWI— Deepak Godhwani (@deepakgg11) October 6, 2018(एक समय विश्व क्रिकेट का पावरहाउस मानी जाने वाली वेस्टइंडीज को सॉरी, सीनियर खिलाड़ियों और प्रबंधन को ईगो छोड़कर क्रिकेट की भलाई के लिए एक साथ काम करना चाहिए)That's a wrap! #TeamIndia win the first Test.#TeamIndia beat the Windies by an innings and 272 runs @BCCI #INDvWI #TeamIndia pic.twitter.com/Nm5ImqSLi5— Pawan Kumar (@ImPawan62) October 6, 2018Five-wicket hauls for chinaman bowlers in Tests in India:Paul Adams v India, Kanpur, 1996-97Kuldeep Yadav v Windies, Rajkot, 2018*#INDvWI— Umang Pabari (@UPStatsman) October 6, 2018#INDvWIBoring routine of @BCCILose tests outside sub-continentsInvite WINDIES ,SRI LANKA & AFGHANISTAN to homeMake the pitch a minefield/dustbowlIndian Batsmen score truckload of runsTake 3 spinners :-take 20 wicketsWin PAYTM trophies and increase avg. and rankings pic.twitter.com/E5Lx5px1hS— Bigdaa_hua_'PARAM'para🇮🇳🔥 (@Dr__Paramjit) October 6, 2018