वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मुकाबलों के लिए शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शार्दुल ठाकुर को हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वो पूरे मैच में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। इसके अलावा भारतीय टीम में और कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ठाकुर ने भारत के लिए 5 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 52-4 है, जोकि उन्होंने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। दूसरी तरफ उमेश यादव ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में लॉर्ड्स में खेला था, जहां भारत को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उमेश को इसके बाद तीसरे मैच में टीम में जगह नहीं मिली थी और एशिया कप के लिए भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे।
भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए हीरो उमेश यादव रहे थे, जिन्होंने मैच में 10 विकेट हासिल किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
उसी प्रदर्शन के बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि उमेश यादव को एकदिवसीय टीम में जगह मिलनी चाहिए और अब शार्दुल के चोटिल होने के कारण उन्हें जगह भी मिल गई है।
भारत को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अभी सिर्फ पहले दो मैचों के लिए ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला 21 सितंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और केएल राहुल।