सूर्यकुमार यादव का धाकड़ प्रदर्शन जारी, रोहित और पंत के फ्लॉप होने के बावजूद भारतीय टीम की जीत 

भारतीय टीम ने अभ्यास मैच में दर्ज की जीत (Photo - BCCI)
भारतीय टीम ने अभ्यास मैच में दर्ज की जीत (Photo - BCCI)

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले भारतीय टीम को कुछ वार्म-अप मैच खेलने हैं और टीम ने आज अपना पहला मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट खोकर 145 रन बनाये।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी पारी की शुरुआत करने आई। कप्तान रोहित कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर पंत ने भी निराश किया और 16 गेंदों में महज 9 रन बनाये। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये दीपक हूडा ने दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 14 गेंदों में 22 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 रनों का योगदान दिया। सूर्यकुमार ने 35 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और इतने ही छक्के भी लगाए। हार्दिक ने 27 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेह्रेनडोर्फ़ और मैथ्यू केली ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने के लिया उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी ख़राब रही और टीम ने महज 12 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। डार्सी शार्ट ने 8 रन बनाये। वहीं कप्तान एश्टन टर्नर खाता भी नहीं खोल पाए। कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 15 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में सैम फैनिंग ने अच्छी बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में 59 रन बनाये। भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह सबसे सफल रहे और उन्होंने तीन ओवर में एक मेडन डालते हुए महज छह रन दिए और तीन विकेट भी निकाले। युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने भी दो-दो विकेट लिए। हर्षल पटेल काफी महंगे रहे और चार ओवर में 49 रन देकर महज एक सफलता हासिल कर पाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment