वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर पहुँच चुकी है। दोनों ही टीमों के बीच 4 अक्टूबर से राजकोट में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। इस मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
वेस्टइंडीज की टीम पिछले 15-20 सालों में लगातार कमजोर हुई है। एक समय इस टीम के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज से लेकर तेज गेंदबाज थे, लेकिन आज इस टीम के लिए मैच जीतना भी मुश्किल हो गया है। वेस्टइंडीज ने टेस्ट मैचों में भारत को अंतिम बार 2002 में हराया था।
इस वेस्टइंडीज टीम के पास भले ही अनुभव न हो लेकिन इनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट सीरीज में उलटफेर कर सकते हैं। आइये आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं:
#3 शाई होप
शाई होप वेस्टइंडीज की टीम के लिए वही भूमिका निभाते हैं जो भारत के लिए विराट कोहली निभाते हैं। होप विंडीज बल्लेबाजी की वह धुरी हैं जिसके आसपास पूरी टीम बल्लेबाजी घूमती है। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दोनों ही पारियों में शतक बनाकर उन्होंने अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी।
अपने टेस्ट करियर में खेले 22 टेस्ट मैच की 41 पारियों में होप ने 31.03 की औसत से 1210 रन बनाये हैं। इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। होप का यह पहला भारत दौरा है लेकिन पिछले साल अपने घर में उन्होंने भारतीय स्पिनर को शानदार तरीके से खेला था। इसी वजह से शाई होप भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
#2 रोस्टन चेज
भारतीय टीम इस ऑलराउंडर को कभी नहीं भूल सकती। 2016 में वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया से इस खिलाड़ी ने जीता हुआ मैच छीन लिया था। किंग्सटन में खेले गए टेस्ट मैच में विंडीज टीम ने पहली पारी में 198 रन बनाये थे। भारत ने पहली पारी में 500 रन बनाकर 302 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। भारतीय टीम को जीत सामने दिख रही थी लेकिन चेज ने कहानी बदल दी।
मैच के अंतिम दिन चेज ने मुश्किल पिच पर भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन का मुकाबला किया। 269 गेंदों पर 137 रनों की नाबाद पारी खेलकर इस बल्लेबाज ने मैच ड्रा कराया। इसके साथ ही अपनी स्पिन गेंदबाजी से चेज ने उस सीरीज के 4 मैचों में 8 विकेट झटके थे। ऐसे में भारतीय टीम को इस खिलाड़ी से काफी सचेत रहने की जरूरत है।
#1 जोमेल वैरिकन
भारतीय टीम के लिए कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा खतरा बन सकता है तो वह जोमेल वैरिकन ही है। वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के स्पिनर को भारतीय टीम ने कभी नहीं खेला है। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी जो भारत दौरे पर भेजा है। श्रीलंका में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले वैरिकन ने पहले ही टेस्ट में 6 बल्लेबाजों को आउट किया था।
अभ्यास मैच में उन्हें कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन 18 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 44 रन खर्च किये। टेस्ट मैच में पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी और उस परिस्थिति में यह गेंदबाज भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है।