#1 जोमेल वैरिकन
भारतीय टीम के लिए कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा खतरा बन सकता है तो वह जोमेल वैरिकन ही है। वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के स्पिनर को भारतीय टीम ने कभी नहीं खेला है। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी जो भारत दौरे पर भेजा है। श्रीलंका में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले वैरिकन ने पहले ही टेस्ट में 6 बल्लेबाजों को आउट किया था।
अभ्यास मैच में उन्हें कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन 18 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 44 रन खर्च किये। टेस्ट मैच में पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी और उस परिस्थिति में यह गेंदबाज भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है।
Edited by मयंक मेहता