इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम एक बार फिर घरेलू परिस्थितियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला करेगी। टीम इंडिया कुछ नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर होगी और वेस्टइंडीज अपने मुख्य तेज गेंदबाज केमार रोच के बगैर उतरेगी। इंग्लैंड में 4-1 से शिकस्त के बाद टीम इंडिया एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों को परखने का मौका रहेगा। पृथ्वी शॉ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलेंगे और केएल राहुल के साथ ओपन करेंगे। मेहमान टीम के पास गैब्रियल और कप्तान जेसन होल्डर के रूप में अनुभव मौजूद रहेगा। बल्लेबाजी में कार्लोस ब्रैथवेट और कायरन पॉवेल के अलावा शाई हॉप से उम्मीदें ज्यादा नजर आ रही है। टीम की तैयारी भी अच्छी कही जा सकती है क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था।
मेहमान टीम ने अंतिम बार भारतीय जमीन पर टेस्ट मुकाबला 1994 में जीता था। इसके अलावा भारत से बाहर उन्होंने किंगस्टन में 2002 में खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज की थी। पृथ्वी शॉ दूसरे विशेषज्ञ बल्लेबाज होंगे जो सबसे कम उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे, उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1989 में पाकिस्तान दौरे पर सबसे कम उम्र के विशेषज्ञ बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड कायम किया था।
राजकोट की पिच पाटा रहेगी। बल्लेबाजों के लिए मदद रहेगी और गेंदबाजों को इस पर मेहनत करनी पड़ेगी। तीसरे दिन के बाद गेंद में टर्न देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ जाएगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय उचित कहा जा सकता है।
मैच का प्रसारण
भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।