भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से गुवाहटी में 5 मैचों की एकदिवसीय सीराज का पहला मुकाबला खेला जाना है। टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम कोशिश अब वनडे सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम पलटवार की कोशिश करेगी।
भारत ने पहले एकदिवसीय मुकाबले के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जहां तक उम्मीद की रही है खलील अहमद या फिर उमेश यादव में से किसी एक को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा ऋषभ पंत को डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है। 2019 विश्वकप से पहले भारतीय टीम की कोशिश अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने पर होगी। निश्चित ही अंबाती रायडू और ऋषभ पंत के पास अपनी जगह पक्की करना का अच्छा मौका होगा।
इसके अलावा एमएस धोनी भी लंबी पारी खेलते हुए फॉर्म में एक बार फिर वापसी करना चाहेंगे। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि साल 2018 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए, उन्हें स्टार खिलाड़ियों की कमी खल सकती है। हालांकि दूसरे खिलाड़ियों के पास होगा कि वो अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर पाएं। बल्लेबाजी में जहां टीम को शिमरोन हेटमायर, किरोन पॉवेल, मार्लन सैमुएल्स जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीद होगी और गेंदबाजी में केमार रोच, कप्तान जेसन होल्डर और देवेंद्र बिशु के ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी।
मौसम की बात की जाए तो हल्की ठंड से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। रात में ओस का प्रभाव भी रहेगा। बारिश की संभावना के बारे में कोई पूर्वानुमान फिलहाल नहीं आया है। टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनना सही रहेगा।
भारत की संभावित एकादश
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पन्त, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव/ खलील अहमद।
वेस्टइंडीज की संभावित एकादश
रोवमन पॉवेल, किरोन पॉवेल, शाई होप, सुनील अम्ब्रिस, शिमरोन हेटमेयर, मार्लन सैमुएल्स, ओबेड मैकॉय, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, देवेन्द्र बिशू और एश्ली नर्स।