भारत vs वेस्टइंडीज 2018: पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की संभावित एकादश

<p>

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करके भारतीय टीम को एक संदेश देना चाहेगी कि उन्हें हल्के में लेने की भूल ना की जाए।

जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से भारतीय टीम से मुकाबला करने के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज ने 1994 के बाद से ही भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है और ये टीम उस रिकॉर्ड को जरुर तोड़ना चाहेगी। हालांकि टीम को मैच से पहले एक तगड़ा झटका जरुर लगा है। तेज गेंदबाज केमार रोच अपने दादी की मौत की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर क्रेग ब्रैथवेट के साथ सुनील अंब्रीस पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अभ्यास मैच में शानदार शतक लगाकर अंब्रीस ने अपने इरादे जता दिए हैं। किरोन पावेल नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे और मध्यक्रम की जिम्मेदारी शाई होप, रोस्टन चेज और शेन डाउरिच पर होगी। तेज गेंदबाजी का जिम्मा कप्तान जेसन होल्डर, शैनन गैब्रियल, कीमो पॉल पर रहेगा।

स्पिन गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो टीम के पास देवेंद्र बिशू के रूप में एक जबरदस्त स्पिनर है। वेस्टइंडीज का हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कैरेबियाई टीम ने घरेलू सीरीज में बांग्लादेश और श्रीलंका को मात दी है लेकिन असली चुनौती अब उनके सामने आई है। भले ही भारतीय टीम इंग्लैंड से 1-4 से टेस्ट सीरीज हारकर आ रही हो लेकिन भारत को उन्हीं के घर में हराना कैरेबियाई टीम के लिए आसान नहीं होगा।

आइए जानते हैं वेस्टइंडीज किन 11 खिलाड़ियों के साथ पहले मैच में उतर सकती है:

क्रेग ब्रैथवेट, सुनील अंब्रीस, किरोन पावेल, शाई होप, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, कीमो पॉल, शैनन गैब्रियल और एसएच लेविस

Quick Links