भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में होने वाले तीसरे वन-डे के लिए अपनी टीम में बदलाव करने के संकेत दिए हैं। पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वन-डे में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। कोहली ने दूसरे वन-डे के बाद एक इंटरव्यू में कहा, 'हम फैसला करेंगे कि तीसरे वन-डे में क्या बदलाव कर सकते हैं। हम एंटीगुआ जाएंगे और फिर संभावनाओं पर गौर करेंगे कि कुछ नए चेहरों को मौका देना चाहिए या नहीं।' भारत ने रविवार को दूसरे वन-डे में वेस्टइंडीज को 105 रन के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारत ने वेस्टइंडीज को उसके घर में रनों के मामले में सबसे बड़े अंतर से हराया। अजिंक्य रहाणे ने अपने वन-डे करियर का तीसरा शतक जड़ा जबकि कोहली ने 66 गेंदों में 87 रन की पारी खेली। कोहली ने कहा, 'फिर से हमारा प्रदर्शन संपूर्ण रहा। अजिंक्य और शिखर के बीच साझेदारी शानदार रही और फिर मेरी पारी भी अच्छी रही। युवराज, एमएस और केदार ने अंत में तेजी से रन बनाने की कोशिश की।' यह भी पढ़ें : अजिंक्य रहाणे का छोटे प्रारूप में अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं : विराट कोहली भारत ने लक्ष्य का सफल पीछा करने की कोशिश की जब भुवनेश्वर कुमार ने काइरन पॉवेल को खाता खोले बिना आउट किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने भी शानदार डेब्यू किया और अपने पहले ही स्पेल में तीन विकेट लिए। विराट ने कहा, 'भुवी ने जल्दी-जल्दी विकेट लिए जो अच्छा रहा। कुलदीप के लिए बहुत खुश होण क्योंकि उन्होंने डेब्यू करने के साथ ही तीन विकेट चटकाए। हमारे लिए बेंच स्ट्रेंथ का हमेशा प्रदर्शन करने के लिए तैयार होना जरुरी है।' कोहली ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा की जगह को अच्छे से भरा है। बकौल कोहली, 'रहाणे को दुर्भाग्यवश चैंपियंस ट्रॉफी में मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी मानसिक दृढ़ता दर्शाई और क्रीज पर आकर रन बनाए।'