IND v WICB प्रेसीडेंट XI: प्रैक्टिस मैच के पहले दिन राहुल, धवन और रोहित ने लगाए अर्धशतक

वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज क्रिकट बोर्ड प्रेसीडेंड इलेवन के बीच प्रैक्टिस मैच हुआ। जिसमें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 93 ओवरों का सामना किया था। रोहित के साथ अमित मिश्रा (18) नाबाद लौटे। रोहित ने 109 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनए हैं। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए अब तक 45 रन जोड़े हैं। राहुल ने 50 और धवन ने 51 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। धवन का विकेट 93 और राहुल का 108 रनों पर गिरा। राहुल ने 99 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि धवन ने 90 गेदों पर सात चौके लगाए। चेतेश्वर पुजारा ने भी 34 रनों का योगदान दिया लेकिन कप्तान विराट कोहली (14) और अजिंक्य रहाणे (5) ने निराश किया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी 22 रनों की पारी खेली। साहा ने 45 गेंदों पर दो चौके लगाए। मिश्रा ने अपनी नाबाद पारी में अब तक 56 गेंदों पर एक चौका लगाया है। मेजबान टीम की ओर से जोमल वॉरिकान ने दो सफलता हासिल की है। राहुल, धवन और पुजारा रिटायर्ड आउट हुए।

भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक नार्थ साउंड में खेला जाना है। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now