भारत vs वेस्टइंडीज: विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे मैच के टिकटों के दाम कम किए गए

Enter caption

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए टिकटों के दाम कम कर दिए गए हैं। यूएनआई की खबर के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन टिकट पास के बंटवारे के विवाद को लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच का आयोजन कराने से मना कर दिया। इस वजह से इस मैच को अचानक विशाखापट्टनम शिफ्ट करना पड़ा। मैच शिफ्ट किए जाने के बाद आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों की बिक्री को लेकर बीसीसीआई से बात की और 90 प्रतिशत टिकट बेचने का फैसला किया। विशाखापट्टनम स्टेडियम में कुल 27. 500 लोगों के बैठने की क्षमता है, इसमें से 24,000 टिकट आम जनता को बेचे जाएंगे, जबकि 3500 टिकट पास के तौर पर बांटे जाएंगे।

ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन एम टी कृष्णा बाबू ने बताया कि टिकटों की बिक्री 15 अक्टूबर से शुरु होगी, जिसमें से ज्यादातर टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे। द् हिंदू की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि 6 हजार टिकट हम शहर में अलग-अलग काउंटरों के माध्यम से ऑनलाइन बेचने की भी कोशिश कर रहे हैं। टिकटों के दाम कम होने के बाद पहले जो प्रीमियम टिकट 6 हजार का था वो अब 4 हजार का मिलेगा, जबकि 3,500 का टिकट अब 2,500 में मिलेगा। 2, 500 वाला टिकट 2, 000 में और बाकी बचे टिकटों के दाम 1800, 1200, 750, 500 और 250 हैं।

गौरतलब है भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद 21 अक्टूबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद टी20 सीरीज का आयोजन होगा। टी20 सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को खेला जाएगा।

Quick Links