एमएस धोनी की हाल की फॉर्म देखें तो वो कुछ खास नहीं रही है। इस साल आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन फीका ही रहा, उन्होने 14 मुकाबलों में सिर्फ 284 रन ही बनाए, जिसमें सिर्फ 1 अर्ध शतक शामिल था, जो उन्होने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी लीग मैच में मारा था। उनके आईपीएल के प्रदर्शन को देखें तो उनका इस साल का स्ट्राइक सेट 135.23 का था, जो उनके खेलने के तरीके से काफी कम था। यह स्ट्राइक रेट भी उनका आखिरी लीग मैच में खेली गई 64 रनों की मैच विनिंग पारी की बदौलत, यहां तक पहुंचा। उनकी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 और 7वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने पर काफी आलोचना भी हुई। धोनी के पास इस सीरीज़ में मौका होगा ऊपर आके बल्लेबाज़ी करने का, क्योंकि इस टीम में काफी अनुभवहीन खिलाड़ी मौजूद है, जैसे करुण नायर, फैज फज़ल, केदार जाधव और अंबती रायडू। धोनी इस टूर में खुलकर बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे और ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ी आक्रमण का फायदा उठाना चाहेंगे। अगर धोनी फॉर्म में आते हैं, तो टीम को काफी फायदा होगा।