हाल ही में धोनी को मीडिया से बात करते समय अपना आपा खोते देखा गया है। खासकर जब भी सवाल उनके भविष्य को लेकर हो, तो वो काफी नाखुश और परेशान दिखते हैं। हाल ही में रवि शास्त्री ने यह बात कही थी कि विराट कोहली को इंडिया का फुल टाइम कप्तान बना देना चाहिए और धोनी को अपना गेम एंजॉय करना चाहिए। धोनी ने बड़ी ही चालाकी से इस सवाल को टाल दिया कि क्या विराट को इंडिया का तीनों फॉरमैट का कप्तान बना देना चाहिए, उन्होने कहा कि यह फैसला बीसीसीआई का होगा और उन्होने यह भी कहा "मैं इस खेल को पूरी तरीके से एंजॉय कर रहा हूँ"। एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से हैं, इसके साथ ही उनके पास 90 टेस्ट, 255 वनडे और 68 टी-20 मुकाबलों का भी अनुभव हैं। उन्होने हमेशा ही सबको अपनी कप्तानी के तरीके से हैरान किया है और क्या पता आने वाले ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिले। लेखक- पीयूष चोरदिया, अनुवादक- मयंक महता