भारत और ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 63 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 51-10 से आगे है और 2 मैच टाई हुए हैं। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है।
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 11 जून 1983 (वर्ल्ड कप) को लेस्टर में खेला गया था और भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया था। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 2016 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी और भारत ने उसमें 3-0 से जीत हासिल की थी।
आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 333/6 (गुवाहाटी, 2002)
ज़िम्बाब्वे - 289/4 (बुलावायो, 2010)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 168 ((बुलावायो, 1997)
ज़िम्बाब्वे - 65 (हरारे, 2005)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 161 रन (हरारे, 2005)
ज़िम्बाब्वे - 37 रन (हरारे, 1998)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 3 रन (एडिलेड 2004)
ज़िम्बाब्वे - 3 रन (लेस्टर, 1999)
बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर (1377 रन, 34 मैच)
एंडी फ्लावर (1298 रन, 36 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
कपिल देव (175*, टनब्रिज वेल्स 1983)
एंडी फ्लावर (145, कोलंबो 2002)
# सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर - 5
एंडी फ्लावर, शॉन इरविन, ब्रेंडन टेलर, एल्टन चिगुम्बुरा, क्रेग विशार्ट, स्टुअर्ट कार्लाइल, एलिस्टेयर कैंपबेल एवं ग्रांट फ्लावर - 1
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
राहुल द्रविड़ - 8
एंडी फ्लावर - 11
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
संजय बांगर एवं सुनील जोशी - 3
ब्रेंडन टेलर एवं ट्रैविस फ्रेंड - 3
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर - 287 रन, 5 मैच, 2000
एलिस्टेयर कैंपबेल - 251 रन, 5 मैच, 2002
गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
अजित अगरकर (45 विकेट, 26 मैच)
हीथ स्ट्रीक (39 विकेट, 35 मैच)
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
अमित मिश्रा (6/48, बुलावायो 2013)
हीथ स्ट्रीक (5/32, बुलावायो 1997)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट
ज़हीर खान - 4
डगलस होंडो - 2
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन: 10-0-75-1 (ऑकलैंड, 2015)
गैरी ब्रेंट: 9-0-74-0 (गुवाहाटी, 2002)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
अमित मिश्रा (18 विकेट, 5 मैच, 2013)
डगलस होंडो (7 विकेट, 3 मैच, 2002)
अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
सौरव गांगुली - 36 मैच
एलिस्टेयर कैंपबेल - 38 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
सौरव गांगुली - 20 मैच
एलिस्टेयर कैंपबेल - 16 मैच
# सबसे बड़ी साझेदारी
मोहम्मद अज़हरुद्दीन एवं अजय जडेजा - 275 रन, चौथा विकेट (कटक, 1998)
स्टुअर्ट कार्लाइल एवं शॉन इरविन - 202 रन, चौथा विकेट (एडिलेड, 2004)
# सबसे ज्यादा कैच
सौरव गांगुली - 15 कैच, 36 मैच
एलिस्टेयर कैंपबेल - 20 कैच, 38 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
नयन मोंगिया - 13 (8 कैच, 5 स्टम्पिंग), 13 मैच
एंडी फ्लावर - 26 (21 कैच, 5 स्टम्पिंग), 36 मैच